Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




सपन्याह 2:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 ओ समुद्र-तट के देश, तू विशाल चरागाह बनेगा; तू चरवाहों का घर होगा, भेड़ों का बाड़ा बनेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 समुद्र के किनारे की तुम्हारी भूमि तुम्हारे गडेरियों और उनकी भेड़ों के लिये खाली खेत हो जाएंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 और उसी समुद्रतीर पर चरवाहों के घर होंगे और भेड़शालाओं समेत चराई ही चराई होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 उसी समुद्र–तट पर चरवाहों के घर होंगे और भेड़शालाओं समेत चराई ही चराई होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 समुद्र के किनारे की भूमि चरागाह होगी, जहां चरवाहों के लिए कुएं और पशुओं के लिये बाड़े होंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 और उसी समुद्र तट पर चरवाहों के घर होंगे और भेड़शालाओं समेत चराई ही चराई होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सपन्याह 2:6
6 क्रॉस रेफरेंस  

सीरिया के नगर सदा के लिए उजड़ जाएंगे; वे केवल पशुओं के झुण्‍ड के लिए चरागाह बनेंगे। पशु उनपर निश्‍चिंत लेटेंगे, उनको वहाँ कोई डराएगा नहीं।


जहाँ हृष्‍ट-पुष्‍ट बैल चरते थे, अब वहां मेमने चरेंगे; जहाँ पशु घास खाकर मोटे होते थे, वहाँ अब विस्‍तृत चरागाह में भेड़-बकरी के बच्‍चे चरेंगे।


जिन पहाड़ियों पर उद्यान के लिए कुदाल चलाए जाते थे वहाँ अब झाड़-झंखाड़ के भय से कोई नहीं जाएगा। वे पशुओं की चराई बन जाएंगी, जहाँ गाय-बैल को चरने के लिए छोड़ दिया जाता है, जहाँ भेड़-बकरियाँ कूदती-फांदती हैं।


स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है : ‘यह स्‍थान उजाड़ पड़ा है। यहां न मनुष्‍य रहते हैं, और न पशु। मैं इस स्‍थान को, इस प्रदेश के सब नगरों को आबाद कर दूंगा। यहां चरवाहे बसेंगे, और वे अपने रेवड़ को चराएंगे।


मैं तुम्‍हारे देश की राजधानी रब्‍बानगर को ऊंटों की चरागाह, और अन्‍य नगरों को भेड़शाला बना दूंगा। तब तुम्‍हें मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों