Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




सपन्याह 2:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 ओ समुद्र-तट पर रहनेवालो, ओ करेती राष्‍ट्र, धिक्‍कार है तुझे। ओ पलिश्‍ती देश, ओ कनान! प्रभु तेरे विरुद्ध बोल रहा है: ‘मैं तुझे पूर्णत: नष्‍ट करूंगा, तुझमें एक भी निवासी शेष नहीं रहेगा।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 पलिश्ती लोगों, सागर के तट पर रहने वाले लोगों, यहोवा का यह सन्देश तुम्हारे लिये है। कनान देश, पलिश्ती देश, तुम नष्ट कर दिये जाओगे, वहाँ कोई नहीं रहेगा!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 समुद्रतीर के रहने वालों पर हाय; करेती जाति पर हाय; हे कनान, हे पलिश्तियों के देश, यहोवा का वचन तेरे विरुद्ध है; और मैं तुझ को ऐसा नाश करूंगा कि तुझ में कोई न बचेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 समुद्र–तट के रहनेवालों पर हाय; करेती जाति पर हाय; हे कनान, हे पलिश्तियों के देश, यहोवा का वचन तेरे विरुद्ध है; और मैं तुझ को ऐसा नष्‍ट करूँगा कि तुझ में कोई न बचेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 हे समुद्रतट पर रहनेवालो, तुम पर हाय, हे केरेथियों द्वीप के लोगों, तुम पर हाय; हे फिलिस्तीनियों के देश, कनान, याहवेह का वचन तुम्हारे विरुद्ध है. वह कहता है, “मैं तुम्हें नाश कर दूंगा, कोई भी न बचेगा.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 समुद्र तट के रहनेवालों पर हाय; करेती जाति पर हाय; हे कनान, हे पलिश्तियों के देश, यहोवा का वचन तेरे विरुद्ध है; और मैं तुझको ऐसा नाश करूँगा कि तुझ में कोई न बचेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सपन्याह 2:5
14 क्रॉस रेफरेंस  

अत: मैं स्‍वामी-प्रभु यह कहता हूँ: मैं पलिश्‍तियों को दण्‍ड देने के लिए अपना हाथ उठाऊंगा। मैं करेती जाति तथा समुद्र तट के शेष सब राष्‍ट्रों को नष्‍ट कर दूंगा।


नहीं, प्रभु की तलवार कैसे रुक सकती है? उसे प्रभु ने दायित्‍व सौंपा है; उसने उसको नियुक्‍त किया है कि वह अश्‍कलोन और समुद्र तटीय लोगों का संहार करे।’


ओ इस्राएली कौम! मुझ-प्रभु का यह सन्‍देश सुन। मैं यह तेरे विरुद्ध, तेरी सारी कौम के विरुद्ध सुनाता हूं, जिसको मैं मिस्र देश से निकाल कर लाया था।


मिस्र देश की सीमा पर शीहोर नदी से उत्तर में एक्रोन नगर-राज्‍य की सीमा के अन्‍तर्गत का भूमि-भाग कनानी जाति का देश माना जाता था। पलिश्‍ती जाति के पांच सामन्‍त गाजा, अश्‍दोद, एश्‍कलोन, गत और एक्रोन नगरों में रहते थे।) और दक्षिण में अव्‍वी जाति का प्रदेश।


वे समझ गये कि येशु का यह दृष्‍टान्‍त हमारे ही विषय में है। अत: वे उन्‍हें गिरफ्‍तार करने का उपाय ढूँढ़ने लगे। किन्‍तु वे जनता से डरते थे, इसलिए वे उन्‍हें छोड़ कर चले गये।


नहीं, अमर हैं तो मेरे शब्‍द और मेरी संविधियां जो मैंने अपने सेवक नबियों को दी थीं। क्‍या वे तुम्‍हारे पूर्वजों पर सच सिद्ध नहीं हुई? अत: तुम्‍हारे पूर्वजों ने पश्‍चात्ताप किया और यह कहा: “स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु ने हमारे साथ जैसा व्‍यवहार करने का निश्‍चय किया था, वैसा ही उसने किया। उसने हमारे बुरे मार्गों और दुष्‍कर्मों के अनुरूप हमारे साथ व्‍यवहार किया और हमें दण्‍ड दिया।” ’


प्रभु यह कहता है : ‘मैंने राष्‍ट्रों को खत्‍म कर दिया। उनके परकोटे ध्‍वस्‍त हो गए। मैंने उनकी सड़कों को निर्जन बना दिया, अब उनपर कोई नहीं चलता। मैंने उनके नगर उजाड़ दिए, उनमें एक भी आदमी नहीं रहता; वहां रहनेवाला कोई नहीं है।


ओ इस्राएल के वंशजो, यह संदेश सुनो। यह मैं तुम्‍हारे विषय में कह रहा हूं। यह एक शोक गीत है।


तब गरीबों के ज्‍येष्‍ठ पुत्रों का पालन पोषण होगा; दरिद्र भी निश्‍चिन्‍त निवास करेंगे। पर, ओ पलिश्‍ती राज्‍य-संघ! तेरे वंश को वह अकाल से मार डालेगा, और जो शेष बच जाएंगे, उनका भी वध करेगा।


प्रभु ने इन जातियों को छोड़ दिया था : पलिश्‍ती जाति के पांच नगर-राज्‍य, समस्‍त कनानी जाति, सीदोनी जाति, और हिव्‍वी जाति, जो बअल-हेर्मोन पहाड़ से हमात के प्रवेश-मार्ग तक लबानोन पहाड़ पर रहती थी।


हमने करेती राज्‍य, यहूदा प्रदेश और कालेब प्रदेश के नेगेब क्षेत्रों में छापा मारा था। हमने सिक्‍लग नगर को आग से जलाया है।’


ओ पलिश्‍ती राज्‍य-संघ! आनन्‍द मत मना, कि जिस लाठी से तुझे पीटा जाता था, वह टूट गई! पर जैसे जड़ से अंकुर फूटता है, वैसे सर्प से काला नाग उत्‍पन्न होगा। वह बढ़कर उड़नेवाला सर्पासुर बन जाएगा!


ओ खरल मुहल्‍ले के निवासियो, रोओ; तुम्‍हारे सब व्‍यापारियों का अन्‍त हो गया। एक भी शेष नहीं रहा। चांदी के सिक्‍के तौलनेवाले समाप्‍त हो गए।


ये भाग रह गए हैं : पलिश्‍ती जाति का समस्‍त प्रदेश, गशूरी जाति का प्रदेश (


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों