Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




श्रेष्ठगीत 4:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 जटामासी और केसर, लोबान, मुश्‍क और दालचीनी, तथा सब मुख्‍य मसालों के वृक्ष हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 जिसमें जटामासी का, केसर, अगर और दालचीनी का इत्र भरा हो। जिसमें देवदार के गंधरस और अगर व उत्तम सुगन्धित द्रव्य साथ में भरे हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 जटामासी और केसर, लोबान के सब भांति के पेड़, मुश्क और दालचीनी, गन्धरस, अगर, आदि सब मुख्य मुख्य सुगन्ध द्रव्य होते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 जटामासी और केसर, लोबान के सब भाँति के पेड़, मुश्क और दालचीनी, गन्धरस, अगर, आदि सब मुख्य मुख्य सुगन्धद्रव्य होते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 जटामांसी एवं केसर, नरकुल तथा दालचीनी, ये सभी गन्धरस, लोबान तथा अगर तथा इनके सारे मुख्य मसालों के मिश्रण के साथ.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 जटामासी और केसर, लोबान के सब भाँति के पेड़, मुश्क और दालचीनी, गन्धरस, अगर, आदि सब मुख्य-मुख्य सुगन्ध-द्रव्य होते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




श्रेष्ठगीत 4:14
16 क्रॉस रेफरेंस  

उनके पिता याकूब ने उनसे कहा, ‘यदि ऐसी ही बात है तो यह करो : अपने बोरों में कनान देश की सर्वोत्तम वस्‍तुएँ रखो : बलसान, शहद, गोंद, गन्‍धरस, पिस्‍ता और बादाम। इन्‍हें मिस्र देश के स्‍वामी को भेंट देने के लिए ले जाओ।


तत्‍पश्‍चात् उसने राजा सुलेमान को लगभग चार हजार किलो सोना, अत्‍यधिक मात्रा में मसाले और मणि-मुक्‍ता उपहार में दिए। जितनी मात्रा में शबा देश की रानी ने राजा सुलेमान को मसाले उपहार में दिए, उतनी मात्रा में मसाले फिर कभी इस्राएल देश में नहीं आए!


तत्‍पश्‍चात् उसने राजा सुलेमान को लगभग चार हजार किलो सोना, अत्‍यधिक मात्रा में मसाले और मणि-मुक्‍ता उपहार में दिए। जितनी मात्रा में शबा देश की रानी ने राजा सुलेमान को मसाले उपहार में दिए, उतनी मात्रा में मसाले फिर कभी इस्राएल देश में नहीं आए।


आपके वस्‍त्र गंधरस, अगर और तेजपात से सुगंधित हैं। हाथी-दांत के महलों में संगीत आपको आनन्‍दित करता है।


‘तू उत्तम मसाले लेना : साढ़े पांच किलो द्रव रूप में गन्‍धरस, उसका आधा अर्थात् पौने तीन किलो सुगन्‍धित दारचीनी, पौने तीन किलो सुगन्‍धित अगर,


गन्‍धरस, अगर और दालचीनी से मैंने अपनी सेज को सुगन्‍धित किया है।


‘जब महाराज अपने दीवान पर बैठे थे, मेरी जटामासी अपनी सुगन्‍ध बिखेर रही थी।


‘गन्‍धरस और लोबान से सुगन्‍धित, गन्‍धी के सब प्रकार के मसालों का लेप लगाये, धुएं के खम्‍भे-सा यह कौन निर्जन प्रदेश से आ रहा है?


‘सन्‍ध्‍या पवन बहने से पूर्व छाया ढलने तक मैं गन्‍धरस के पहाड़ पर लोबान की पहाड़ी पर भाग जाऊंगा।


‘ओ मेरी संगिनी, ओ मेरी दुलहन! मैं अपने उद्यान में आया हूं। मैंने अपना गन्‍धरस और बलसान चुन लिया। मैंने मधु छत्ते से टपकता मधु खाया। मैंने दूध के साथ अंगूर-रस पिया।’ ओ प्रेमियो, छककर पियो।’


‘मेरा प्रियतम अपने उद्यानों में अपनी भेड़-बकरियाँ चराने के लिए सोसन पुष्‍प चुनने के लिए अपने उद्यान में गया है, वह बलसान की क्‍यारियों में गया है।


और ऊजल नगर की विख्‍यात शराब देते थे। वे तेरे माल के बदले में इस्‍पात, तेजपात और अगर देते थे।


वे दूर-दूर फैली हुई घाटियों के समान, या नदी के तट के उद्यानों के सदृश, अथवा प्रभु के द्वारा रोपे गए अगर-वृक्ष के समान, या जलाशय के निकट के देवदार के सदृश हैं।


विश्राम-दिवस के समाप्‍त होने पर मरियम मगदलेनी, याकूब की माता मरियम और सलोमी ने सुगन्‍धित द्रव्‍य ख़रीदा, ताकि वे जा कर येशु के शरीर का विलेपन करें।


निकोदेमुस भी पहुँचा, जो पहले रात के समय येशु से मिलने आया था। वह लगभग तैंतीस किलो गन्‍धरस और अगरु का सम्‍मिश्रण लाया।


दालचीनी, इलायची, धूप और लोबान; मदिरा, तेल, मैदा और गेहूँ; बैल और भेड़ें; घोड़े और रथ; दास और युद्धबन्‍दी भी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों