Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




श्रेष्ठगीत 2:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 ‘मैं शारोन की कुमकुम हूं, मैं घाटियों का सोसन फूल हूं।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 मैं शारोन के केसर के पाटल सी हूँ। मैं घाटियों की कुमुदिनी हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 मैं शारोन देश का गुलाब और तराइयों में का सोसन फूल हूं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 मैं शारोन देश का गुलाब और तराइयों में का सोसन फूल हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 मैं शारोन का गुलाब हूं, घाटियों की कुमुदिनी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 मैं शारोन का गुलाब और तराइयों का सोसन फूल हूँ। वर

अध्याय देखें प्रतिलिपि




श्रेष्ठगीत 2:1
10 क्रॉस रेफरेंस  

ये पितृकुल गिलआद में बाशान और उसके नगरों में तथा शारोन के चरागाहों में उनकी सीमाओं तक निवास करते थे।


धरती से सच्‍चाई अंकुरित होगी, और स्‍वर्ग से धार्मिकता दृष्‍टिपात करेगी।


‘मैं अपने प्रियतम की हूं, और वह मेरा है। वह सोसन पुष्‍पों के मध्‍य अपनी भेड़-बकरियां चराता है।


उसके ओंठ मानो सोसन पुष्‍प हैं जिनसे तरल गन्‍धरस टपकता है। उसके गाल बलसान की क्‍यारियां हैं जो सुगन्‍ध बिखेरती हैं।


‘मेरा प्रियतम अपने उद्यानों में अपनी भेड़-बकरियाँ चराने के लिए सोसन पुष्‍प चुनने के लिए अपने उद्यान में गया है, वह बलसान की क्‍यारियों में गया है।


मैं अपने प्रियतम की हूं, और वह मेरा है, जो सोसन पुष्‍प के मैदान में अपनी भेड़-बकरियाँ चराता है।’


देश विलाप कर रहा है, वह दु:ख से व्‍याकुल है। अनावृष्‍टि के कारण लबानोन की हरियाली कुम्‍हला गई, वह सूख गया। शारोन की उपजाऊ भूमि मरुस्‍थल बन गई। बाशान और कर्मेल क्षेत्र के वृक्ष सूख गए।


सर्वोच्‍च और महान परमेश्‍वर, जिसका नाम पवित्र है, जो अनन्‍तकाल तक जीवित है, यह कहता है : ‘मैं उच्‍च और पवित्र स्‍थान में निवास करता हूं, पर मैं उसके साथ भी विद्यमान रहता हूं जिसकी आत्‍मा विदीर्ण और विनम्र है। मैं उस विनम्र व्यक्‍ति की आत्‍मा को संजीव करता हूं, और उसके विदीर्ण हृदय को पुनर्जीवित।


मैं इस्राएल के लिए ओस की बूंद बनूंगा, जो वनस्‍पति को जीवन प्रदान करती है। वह सोसन पुष्‍प की तरह खिल उठेगा। देवदार वृक्ष के सदृश वह जड़ पकड़ लेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों