व्यवस्थाविवरण 9:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 अपने सेवक अब्राहम, इसहाक और याकूब को स्मरण कर। इन लोगों के हठ, दुष्टता और पाप पर ध्यान मत दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 तू अपने सेवक इब्राहीम, इसहाक और याकूब को दी गई अपनी प्रतिज्ञा को याद कर। तू यह भूल जा कि ये लोग कितने हठीले हैं। तू उनके बुरे ढंग और पाप को न देख। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 अपने दास इब्राहीम, इसहाक, और याकूब को स्मरण कर; और इन लोगों की कठोरता, और दुष्टता, और पाप पर दृष्टि न कर, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 अपने दास अब्राहम, इसहाक, और याक़ूब को स्मरण कर; और इन लोगों की कठोरता, और दुष्टता, और पाप पर दृष्टि न कर, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 अपने सेवक अब्राहाम, यित्सहाक और याकोब को याद कीजिए; इस प्रजा के हठ, पाप और दुष्टता की अनदेखी कर दीजिए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 अपने दास अब्राहम, इसहाक, और याकूब को स्मरण कर; और इन लोगों की हठ, और दुष्टता, और पाप पर दृष्टि न कर, अध्याय देखें |