Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 7:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 ‘तू उनके देवताओं की मूर्तियाँ आग में जला डालना। मूर्तियों पर मढ़े हुए सोना-चांदी का लालच मत करना, और न उसको लेना। ऐसा न हो कि तू मूर्तियों के फन्‍दे में फंस जाए, क्‍योंकि यह तेरे प्रभु परमेश्‍वर के लिए घृणित बात है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 “तुम्हें उनके देवताओं की मूर्तियों को जला देना चाहिए। तुम्हें उन मूर्तियों पर मढ़े सोने या चाँदी को लेने की इच्छा नहीं रखनी चाहीए। तुम्हें उस सोने और चाँदी को अपने लिए नहीं लेना चाहिए। यदि तुम उसे लोगे तो दण्ड पाओगे। क्यो? क्योंकि यहोवा तुम्हारा परमेश्वर उन मूर्तियों से घृणा करता है

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 उनके देवताओं की खुदी हुई मूर्तियां तुम आग में जला देना; जो चांदी वा सोना उन पर मढ़ा हो उसका लालच करके न ले लेना, नहीं तो तू उसके कारण फन्दे में फंसेगा; क्योंकि ऐसी वस्तुएं तुम्हारे परमेश्वर यहोवा की दृष्टि में घृणित हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 उनके देवताओं की खुदी हुई मूर्तियाँ तुम आग में जला देना; जो चाँदी या सोना उन पर मढ़ा हो उसका लालच करके न ले लेना, नहीं तो तू उसके कारण फन्दे में फँसेगा; क्योंकि ऐसी वस्तुएँ तुम्हारे परमेश्‍वर यहोवा की दृष्‍टि में घृणित हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 तुम उनकी ढली हुई मूर्तियों को दाह कर दोगे. तुम उन मूर्तियों के चांदी और सोने का लालच नहीं करोगे और न इन्हें अपने पास रख लोगे, नहीं तो यह तुम्हारे लिए फंदा सिद्ध होगा, क्योंकि यह याहवेह तुम्हारे परमेश्वर की दृष्टि में घृणित है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

25 उनके देवताओं की खुदी हुई मूर्तियाँ तुम आग में जला देना; जो चाँदी या सोना उन पर मढ़ा हो उसका लालच करके न ले लेना, नहीं तो तू उसके कारण फंदे में फँसेगा; क्योंकि ऐसी वस्तुएँ तुम्हारे परमेश्वर यहोवा की दृष्टि में घृणित हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 7:25
22 क्रॉस रेफरेंस  

उसने पूजा-स्‍तम्‍भों को तोड़ दिया। अशेराह देवी को मूर्तियों को काट दिया और मृत मनुष्‍यों की हड्डियों से उनके स्‍थानों को पूर दिया।


पलिश्‍ती सैनिक अपने देवताओं की मूर्तियां वहीं छोड़ गए। दाऊद ने उनको जलाने का आदेश दिया।


‘तू अपने पड़ोसी के घर का लालच न करना। तू अपने पड़ोसी की पत्‍नी, उसके सेवक-सेविका, बैल-गधे, तथा उसकी किसी भी वस्‍तु का लालच न करना।’


जो बछड़ा उन्‍होंने बनाया था, उसको लेकर आग में झोंक दिया। उसको पीसकर चूर्ण बनाया और उसको जल में छितरा दिया। तब उसको इस्राएली समाज को पिलाया।


मूसा ने कहा, ‘ऐसा करना उचित नहीं होगा। हम अपने प्रभु परमेश्‍वर को ऐसी बलि चढ़ाएंगे जिसे मिस्र निवासी घृणित समझते हैं। यदि हम मिस्र निवासियों द्वारा घृणित समझी जाने वाली बलि उनके सम्‍मुख चढ़ाएं, तो क्‍या वे हमें पत्‍थरों से नहीं मारेंगे?


तुम देवी-देवताओं की सोना-चांदी से मढ़ी हुई मूर्तियां अशुद्ध करोगे, और उन्‍हें कचरे की तरह फेंक दोगे। तुम उनसे यह कहोगे, “हटो यहां से।”


सुनो, तुम कुछ भी नहीं हो, तुम कुछ नहीं कर सकते, जो तुम्‍हें आराधना के लिए चुनता है, वह स्‍वयं घृण्‍य है।


वह दाग-वाले वस्‍त्र को, चाहे वह ऊनी अथवा सूती हो, चाहे उसके ताना-बाना में दाग हो, अथवा चमड़े की कोई वस्‍तु में हो, इन सब को जला देगा, क्‍योंकि यह गलित कुष्‍ठ-रोग जैसा दाग है; प्रत्‍येक वस्‍तु आग में जलाई जाएगी।


‘तुम मूर्तियों की ओर उन्‍मुख मत होना, और न उनकी पूजा करने के लिए देवताओं की प्रतिमाएं बनाना। मैं प्रभु तुम्‍हारा परमेश्‍वर हूँ।


मैं मनुष्‍य और पशु दोनों को पूर्णत: नष्‍ट करूंगा। मैं आकाश के पक्षियों का, और समुद्र के जलचरों का अन्‍त करूंगा। मैं दुर्जनों को घुटने टेकने पर विवश करूंगा। मैं समस्‍त मानव जाति को, पृथ्‍वी की सतह से खत्‍म कर दूंगा।’ प्रभु की यही वाणी है।


तुम उनकी वेदियों को तोड़ डालना। उनके पूजा-स्‍तम्‍भों को गिरा देना। अशेरा देवी के खम्‍भों को आग में जला देना। तुम उनके देवताओं की मूर्तियों को काटकर गिरा देना, और उस स्‍थान से उनका नाम मिटा डालना।


तू उसकी सब लूट उसके चौक के मध्‍य में एकत्र करना, और अपने प्रभु परमेश्‍वर के लिए पूर्ण अग्‍नि-बलि के रूप में उस नगर को और उसकी समस्‍त लूट को आग में जला डालना। वह सदा के लिए खण्‍डहर हो जाएगा; उसको पुन: आबाद नहीं किया जाएगा।


‘तू अपने प्रभु परमेश्‍वर के लिए ऐसे बेल अथवा भेड़ की बलि मत करना, जिसमें किसी प्रकार का कलंक या बुराई है; क्‍योंकि यह तेरे प्रभु परमेश्‍वर की दृष्‍टि में घृणित है।


तू मन्नत के चढ़ावे के लिए अपने प्रभु परमेश्‍वर के गृह में वेश्‍या-वृत्ति की कमाई अथवा पुरुष-गमन की आमदनी मत लाना; क्‍योंकि ये दोनों प्रभु परमेश्‍वर की दृष्‍टि में घृणास्‍पद हैं।


“जो व्यक्‍ति खोदकर अथवा गढ़कर मूर्ति बनाता है, और गुप्‍त स्‍थान में उसको प्रतिष्‍ठित करता है, वह शापित है। ऐसे कारीगर का यह हस्‍तकार्य प्रभु की दृष्‍टि में घृणित है।” सब लोग प्रत्युत्तर में कहेंगे, “ऐसा ही हो!”


ओ इस्राएल, तू समस्‍त जातियों को, जिन्‍हें तेरा प्रभु परमेश्‍वर तुझे दे रहा है, पूर्णत: समाप्‍त कर देना, उन पर दया-दृष्‍टि मत करना, और न उनके देवताओं की पूजा करना, क्‍योंकि तेरा यह कार्य तेरे लिए जाल बन जाएगा!


तू उनके साथ ऐसा व्‍यवहार करना : उनकी वेदियों को तोड़ डालना। उनके स्‍तम्‍भों को गिरा देना। उनके अशेरा देवी के खम्‍भों को काटकर गिरा देना। उनकी मूर्तियों को आग में जला देना;


सर्वनाश के इस युद्ध में लूटी गई वस्‍तु केवल प्रभु को अर्पित करनी थी। इस नियम को इस्रालियों ने उद्दण्‍डतापूर्वक भंग किया। यहूदा कुल का आकन नामक एक मनुष्‍य था। वह जेरह वंशी जब्‍दी का पोता और कर्मी का पुत्र था। उसने प्रभु को अर्पित की जाने वाली युद्ध की लूट में से कुछ वस्‍तुएं ले लीं। अत: प्रभु का कोध इस्राएलियों के प्रति भड़क उठा।


मैंने लूट में बाबुल देश का एक सुन्‍दर अंगरखा, दो किलो चांदी, और आधा किलो सोने की ईंट देखी थी। मैं उनको देखकर लालच में पड़ गया, और उनको चुरा लिया। ये वस्‍तुएँ मेरे तम्‍बू के भीतर भूमि में गड़ी हैं। सब वस्‍तुओं के नीचे चाँदी है।’


उसके माथे पर एक रहस्‍यमय नाम अंकित था: “महान बेबीलोन। वेश्‍याओं और पृथ्‍वी के सभी घृणित कर्मों की माता।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों