22 प्रभु ने हमारी आंखों के सामने, समस्त मिस्र देश के विरुद्ध, फरओ तथा उसके परिवार के विरुद्ध महान और आतंकमय चिह्न दिखाए और आश्चर्यपूर्ण कार्य किए थे।
22 यहोवा ने हमें महान, भयंकर चिन्ह और चमत्कार दिखाए। हम लोगों ने उनके द्वारा इन घटनाओं को मिस्र के लोगों, फिरौन और फिरौन के महल के लोगों के साथ होते देखा
जैसा तुम्हारे प्रभु परमेश्वर ने मिस्र देश में तुम्हारी आंखों के सम्मुख किया था, क्या वैसा किसी अन्य ईश्वर ने आकर परीक्षाओं, चिह्नों, आश्चर्यपूर्ण कर्मों, युद्ध, भुजबल, महा आतंकमय कार्यों और उद्धार के हेतु फैले हुए हाथों से किसी राष्ट्र को अपने लिए, दूसरे राष्ट्रों के मध्य से चुनने का साहसिक कार्य किया है?
बड़ी-बड़ी परीक्षाएं, जिनको तूने अपनी आंखों से देखा, चिह्न, आश्चर्यपूर्ण कार्य, भुजबल और उद्धार के हेतु बढ़ाए हुए हाथ, जिनके द्वारा तेरा प्रभु परमेश्वर तुझे बाहर निकाल लाया था। तेरा प्रभु परमेश्वर इन जातियों से जिनसे तू डरता है, ऐसा ही व्यवहार करेगा।
जो कार्य प्रभु ने बअल-पओर में किया, उसको तुम्हारी आंखों ने देखा है। तुम्हारे प्रभु परमेश्वर ने उन सब मनुष्यों को तुम्हारे मध्य से नष्ट कर दिया था, जो पओर के बअल देवता का अनुसरण करने लगे थे।
मैंने उस समय यहोशुअ को यह आदेश दिया था, “जो कुछ प्रभु तुम्हारे परमेश्वर ने इन दो राजाओं के साथ किया है, उसको स्वयं तेरी आंखों ने देखा है। वह ऐसा ही कार्य उन सब राज्यों के साथ भी करेगा, जहां तू जा रहा है।
और तुम अपने पुत्र-पौत्रादि से वर्णन कर सको कि मैंने मिस्र देश को कैसा उपहास का पात्र बनाया और उनके मध्य कितने चिह्न दिखाए, जिससे तुम्हें ज्ञात हो जाए कि मैं प्रभु हूं।’