व्यवस्थाविवरण 5:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 ‘तू अपने लिए कोई मूर्ति न बनाना और न किसी प्राणी अथवा वस्तु की आकृति बनाना, जो ऊपर आकाश में, अथवा नीचे धरती पर या धरती के नीचे जल में है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 “किसी की मूर्तियाँ या किसी के चित्र जो आकाश में ऊपर, पृथ्वी पर या नीचे समुद्र में हों, न बनाओ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 तु अपने लिये कोई मूर्ति खोदकर न बनाना, न किसी की प्रतिमा बनाना जो आकाश में, वा पृथ्वी के जल में है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 ‘तू अपने लिये कोई मूर्ति खोदकर न बनाना, न किसी की प्रतिमा बनाना जो आकाश में, या पृथ्वी पर, या पृथ्वी के जल में है; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 तुम अपने लिए न तो आकाश की, न पृथ्वी की, और न जल की किसी वस्तु की मूर्ति बनाना. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 ‘तू अपने लिये कोई मूर्ति खोदकर न बनाना, न किसी की प्रतिमा बनाना जो आकाश में, या पृथ्वी पर, या पृथ्वी के जल में है; अध्याय देखें |