Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 34:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 नफ्‍ताली कुल का प्रदेश, एफ्रइम तथा मनश्‍शे वंशीय लोगों का प्रदेश, और भूमध्‍यसागर के तट तक यहूदा कुल का समस्‍त प्रदेश,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 यहोवा ने उसे सारा नप्ताली, जो एप्रैम और मनश्शे का था, दिखाया। उसने भूमध्य सागर तक यहूदा के प्रदेश को दिखाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 और नप्ताली का सारा देश, और एप्रैम और मनश्शे का देश, और पच्छिम के समुद्र तक का यहूदा का सारा देश,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 और नप्‍ताली का सारा देश, और एप्रैम और मनश्शे का देश, और पश्‍चिम के समुद्र तक का यहूदा का सारा देश,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 पूरा नफताली और एफ्राईम और मनश्शेह और सारा यहूदिया, पश्चिमी सागर तक,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 और नप्ताली का सारा देश, और एप्रैम और मनश्शे का देश, और पश्चिम के समुद्र तक का यहूदा का सारा देश,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 34:2
5 क्रॉस रेफरेंस  

उसने सबसे आगे दोनों सेविकाओं और उनके बच्‍चों को, उनके पीछे लिआ को उसके बच्‍चों के साथ, तथा सबसे पीछे राहेल और यूसुफ को खड़ा किया।


मैं तेरे राज्‍य की सीमा लाल सागर से पलिश्‍ती जाति के समुद्र तक, निर्जन प्रदेश से फरात नदी तक निश्‍चित करूँगा। मैं देश के निवासियों को तेरे हाथ में सौंप दूंगा और तू उन्‍हें अपने सम्‍मुख से निकाल देगा।


‘तुम्‍हारी पश्‍चिमी सीमा महासागर का समुद्रतट होगी। यह तुम्‍हारी पश्‍चिमी सीमा होगी।


जिस-जिस स्‍थान पर तुम्‍हारा पैर पड़ेगा, वह तुम्‍हारा होगा। तुम्‍हारी सीमा निर्जन प्रदेश से लबानोन, और फरात नदी से पश्‍चिमी सागर तक होगी।


भूमध्‍यसागर का तटीय क्षेत्र पश्‍चिमी सीमा था। यहूदा वंशी परिवारों की पैतृक भूमि की यही सीमा थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों