व्यवस्थाविवरण 30:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 ‘जिस आज्ञा-पालन का आदेश आज मैं तुझे दे रहा हूँ, वह न तेरी शक्ति से बाहर है, और न तेरी पहुँच से परे है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 “आज जो आदेश मैं तुम्हें दे रहा हूँ, वह तुम्हारे लिये बहुत कठिन नहीं है। यह तुम्हारी पहुँच के बाहर नहीं है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 देखो, यह जो आज्ञा मैं आज तुझे सुनाता हूं, वह न तो तेरे लिये अनोखी, और न दूर है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 “देखो, यह जो आज्ञा मैं आज तुझे सुनाता हूँ, वह न तो तेरे लिये अनोखी, और न दूर है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 बात यह है कि आज तुम्हें मेरे द्वारा प्रदान किया जा रहा आदेश तुम्हारे लिए न तो अनोखा है, न ही दूर. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 “देखो, यह जो आज्ञा मैं आज तुझे सुनाता हूँ, वह न तो तेरे लिये कठिन, और न दूर है। (1 यूह. 5:3) अध्याय देखें |
यदि तू अपने प्रभु परमेश्वर की वाणी सुनेगा, जो आज्ञाएँ और संविधियाँ इस व्यवस्था की पुस्तक में लिखी हुई हैं, उनका पालन करेगा, यदि तू सम्पूर्ण हृदय और प्राण से अपने प्रभु परमेश्वर की ओर लौट आएगा, तो जैसे तेरे पूर्वजों को समृद्ध करने में प्रभु हर्षित होता था, वैसे ही वह तुझे समृद्ध करने में हर्षित होगा।