व्यवस्थाविवरण 29:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 इसलिए तुम इस विधान के वचनों का पालन करो, और उनके अनुसार कार्य करो, जिससे तुम अपने समस्त कार्यों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर सकोगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 इसलिए, इस वाचा के आदेशों का पालन पूरी तरह करो। तब जो कुछ तुम करोगे उसमे सफल होगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 इसलिये इस वाचा की बातों का पालन करो, ताकि जो कुछ करो वह सफल हो॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 इसलिये इस वाचा की बातों का पालन करो, ताकि जो कुछ करो वह सफल हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 इसलिए इस वाचा के मर्म का पालन करने का ध्यान रखना, कि तुम अपने सारे कामों में समृद्ध होते चले जाओ. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 इसलिए इस वाचा की बातों का पालन करो, ताकि जो कुछ करो वह सफल हो। अध्याय देखें |