व्यवस्थाविवरण 28:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 तू नगर में शापित होगा। तू गांव में शापित होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 “यहोवा तुम्हारे नगरों और गाँवों को अभिशाप देगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 अर्थात शापित हो तू नगर में, शापित हो तू खेत में। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 अर्थात् शापित हो तू नगर में, शापित हो तू खेत में। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 तुम अपने नगर में शापित होंगे, तुम अपने देश में शापित होंगे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 श्रापित हो तू नगर में, श्रापित हो तू खेत में। अध्याय देखें |
यदि तुम मेरी यह बात नहीं सुनोगे, मेरे नाम की महिमा करने पर ध्यान नहीं दोगे, तो मैं, स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु, यह कहता हूं: मैं तुम पर शाप प्रेषित करूंगा। मैं तुम्हारे वरदानों को शापों में बदल दूंगा। निस्सन्देह मैंने उन्हें शाप में बदल दिया है, क्योंकि तुमने मेरे नाम की महिमा करने पर ध्यान नहीं दिया।