Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 27:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 लेवी वंश के व्यक्‍ति समस्‍त इस्राएली समाज से उच्‍च स्‍वर में यह कहेंगे:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 “और लेवीवंशी इस्राएल के सभी लोगों से तेज स्वर में कहेंगेः

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 तब लेवीय लोग सब इस्राएली पुरूषों से पुकार के कहें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 तब लेवीय लोग सब इस्राएली पुरुषों से पुकारके कहें :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 तब लेवीगोत्रज समस्त इस्राएल के सामने उच्च स्वर में यह घोषणा करेंगे:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 तब लेवीय लोग सब इस्राएली पुरुषों से पुकारके कहें:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 27:14
8 क्रॉस रेफरेंस  

समस्‍त इस्राएली कौम ने तेरी वाणी को सुनने से इन्‍कार किया। उन्‍होंने तेरी व्‍यवस्‍था का उल्‍लंघन किया और तेरी ओर से मुंह फेर लिया। अत: जो शाप और शपथ तेरे सेवक मूसा की व्‍यवस्‍था में लिखे हुए हैं, वे हम पर बरसने लगे; क्‍योंकि हमने तेरे प्रति पाप किया था।


परन्‍तु इन कुलों के व्यक्‍ति इस्राएली समाज को शाप देने के लिए एबल पर्वत पर खड़े होंगे : रूबेन, गाद, आशेर, जबूलून, दान और नफ्‍ताली।


“जो व्यक्‍ति खोदकर अथवा गढ़कर मूर्ति बनाता है, और गुप्‍त स्‍थान में उसको प्रतिष्‍ठित करता है, वह शापित है। ऐसे कारीगर का यह हस्‍तकार्य प्रभु की दृष्‍टि में घृणित है।” सब लोग प्रत्युत्तर में कहेंगे, “ऐसा ही हो!”


समस्‍त इस्राएली अपने धर्मवृद्धों, शास्‍त्रियों और शासकों के साथ प्रभु की मंजूषा के दोनों ओर खड़े हो गए। वे प्रभु की विधान-मंजूषा वहन करने वाले लेवीय पुरोहितों के सम्‍मुख खड़े थे। उनके साथ प्रवासी भी थे। आधे इस्राएली गरिज्‍जीम पर्वत की ढाल पर, और आधे इस्राएली एबल पर्वत की ढाल पर खड़े हो गए। ऐसा करने का आदेश प्रभु के सेवक मूसा ने उन्‍हें दिया था कि लेवीय पुरोहित सर्वप्रथम इस्राएली समाज को आशीर्वाद देंगे।


यहोशुअ ने व्‍यवस्‍था के सब वचन, आशिष और अभिशाप सहित, जैसे वे व्‍यवस्‍था की पुस्‍तक में लिखे हुए हैं, उच्‍च स्‍वर में पढ़े।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों