व्यवस्थाविवरण 23:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 ‘जब तू अपने शत्रुओं से युद्ध करने जाएगा और पड़ाव डालेगा, तब सब प्रकार की बुराई से अपने को दूर रखना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 “जब तुम्हारी सेना शत्रु के विरुद्ध जाए, तब तुम उन सभी चीज़ों से दूर रहो जो तुम्हें अपवित्र बनाती हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 जब तू शत्रुओं से लड़ने को जा कर छावनी डाले, तब सब प्रकार की बुरी बातों से बचा रहना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 “जब तू शत्रुओं से लड़ने को जाकर छावनी डाले, तब सब प्रकार की बुरी बातों से बचे रहना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 ज़रूरी है कि जब तुम युद्ध के लिए कूच करो, तुम सांस्कारिक रूप से शुद्ध रहो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 “जब तू शत्रुओं से लड़ने को जाकर छावनी डाले, तब सब प्रकार की बुरी बातों से बचे रहना। अध्याय देखें |