Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 22:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 ‘पर यदि यह बात सच है कि कन्‍या के कुंआरेपन के चिह्‍न नहीं पाए गए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 “किन्तु जो बातें पति ने अपनी पत्नी के विषय में कहीं वे सत्य हो सकती हैं। पत्नी के माता—पिता के पास यह प्रमाण नहीं हो सकता कि लड़की कुवाँरी थी। यदि ऐसा होता है तो

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 परन्तु यदि उस कन्या के कुंवारीपन के चिन्ह पाए न जाएं, और उस पुरूष की बात सच ठहरे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 परन्तु यदि उस कन्या के कुँवारीपन के चिह्न पाए न जाएँ, और उस पुरुष की बात सच ठहरे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 मगर यदि इसके विपरीत उस पुरुष का यह आरोप सत्य साबित हो जाता है, वह कन्या कुंवारी नहीं थी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 परन्तु यदि उस कन्या के कुँवारीपन के चिन्ह पाए न जाएँ, और उस पुरुष की बात सच ठहरे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 22:20
4 क्रॉस रेफरेंस  

जब याकूब के पुत्रों ने उसके विषय में सुना तब वे दु:खित हुए। वे चरागाह से आए। वे बहुत क्रुद्ध थे; क्‍योंकि शकेम ने याकूब की पुत्री के साथ सोकर इस्राएली समाज में मूर्खतापूर्ण कार्य किया था। ऐसा कार्य नहीं किया जाना चाहिए था।


उसका पति यूसुफ चुपके से उसका परित्‍याग करने की सोच रहा था, क्‍योंकि वह धर्मी था और मरियम को बदनाम नहीं करना चाहता था।


यदि यह बात तुझे बताई जाएगी और तू उसको सुनेगा, तो सावधानी से पूछताछ करना। यदि यह बात सच और पक्‍की होगी कि इस्राएली समाज में ऐसा घृणित कार्य किया गया है


वे उसको चांदी के सौ सिक्‍के का अर्थदण्‍ड भी देंगे क्‍योंकि उसने एक इस्राएली कुंवारी कन्‍या को बदनाम किया है। धर्मवृद्ध यह रुपया कन्‍या के पिता को दे देंगे। वह उस पुरुष की पत्‍नी सदा बनी रहेगी। वह आजीवन उसको त्‍याग नहीं सकेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों