Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 2:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 तब प्रभु ने मुझसे कहा था, “मोआब को मत सताना, और न युद्ध के लिए उकसाना; क्‍योंकि मैं तुझे अधिकार करने के लिए उसकी भूमि का एक टुकड़ा भी नहीं दूंगा। मैंने लोट के वंशजों को आर नगर पैतृक-अधिकार के लिए प्रदान किया है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 “यहोवा ने मुझसे कहा, ‘मोआब के लोगों को परेशान न करो। उनके खिलाफ लड़ाई न छेड़ो। मैं उनकी कोई भूमि तुमको नहीं दुँगा। वे लूत के वंशज हैं, और मैंने उन्हें आर प्रदेश दिया है।’”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 और यहोवा ने मुझ से कहा, मोआबियों को न सताना और न लड़ाई छेड़ना, क्योंकि मैं उनके देश में से कुछ भी तेरे अधिकार में न कर दूँगा क्योंकि मैं ने आर को लूतियों के अधिकार में किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 और यहोवा ने मुझ से कहा, ‘मोआबियों को न सताना और न लड़ाई छेड़ना, क्योंकि मैं उनके देश में से कुछ भी तेरे अधिकार में न कर दूँगा क्योंकि मैं ने आर को लूतियों के वंशजों के अधिकार में किया है। (

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 फिर याहवेह ने मुझे आदेश दिया, “मोआब को उत्पीड़ित न करना, न ही उन्हें युद्ध के लिए उकसाना, क्योंकि मैं तुम्हें रहने के लिए वहां ज़रा सी भूमि भी न दूंगा, क्योंकि मैं लोत की संतानों को आर निज भाग के रूप में दे चुका हूं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 और यहोवा ने मुझसे कहा, ‘मोआबियों को न सताना और न लड़ाई छेड़ना, क्योंकि मैं उनके देश में से कुछ भी तेरे अधिकार में न कर दूँगा क्योंकि मैंने आर को लूत के वंशजों के अधिकार में किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 2:9
13 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु, जब तेरे निज लोग इस्राएली मिस्र देश से निकलकर यहां आ रहे थे, तब तूने उन्‍हें अम्‍मोन, मोआब और सेईर के पहाड़ी देश पर आक्रमण करने नहीं दिया। अत: वे उनसे दूर रहे, और उनका विनाश नहीं किया।


असीरिया राज्‍य भी उनके साथ मिल गया है; वे लोट-वंशियों के लिए दाहिना हाथ बन गए हैं। सेलाह


जिस रात आर नगर का पतन होगा, मोआब राष्‍ट्र उजड़ जाएगा; जिस रात कीर नगर का पतन होगा, मोआब राष्‍ट्र उजड़ जाएगा।


और घाटियों की वह ढाल जो आर नगर की ओर फैली है, जो मोआब की सीमा पर झुकी है।”


क्‍योंकि हेश्‍बोन से आग निकली, राजा सीहोन के नगर से ज्‍वाला निकली! उसने मोआब के आर नगर को भस्‍म कर दिया, अर्नोन के पहाड़ी शिखर के पूजागृहों को निगल लिया।


उन्‍होंने मिद्यान के धर्मवृद्धों से कहा, ‘अब यह दल हमारे आस-पास के सब लोगों को ऐसे खा जाएगा जैसे बैल मैदान की घास खा जाता है!’ उस समय सिप्‍पोर का पुत्र बालाक मोआब का राजा था।


जैसा सेईर-निवासी एसाव वंशियों और आर-निवासी मोआब वंशियों ने मेरे साथ किया है। मैं यर्दन नदी पार कर उस देश में पहुंचना चाहता हूं, जो हमारा प्रभु परमेश्‍वर हमें प्रदान कर रहा है।”


उन्‍हें युद्ध के लिए मत उकसाना; क्‍योंकि मैं तुम्‍हें उनकी भूमि का एक टुकड़ा भी नहीं दूंगा; नहीं, पैर का तलवा रखने तक के लिए भी भूमि नहीं दूंगा। मैंने एसाव को सेईर पर्वत पैतृक अधिकार के लिए प्रदान किया है।


उसने राजा को यह सन्‍देश भेजा : ‘यिफ्‍ताह यों कहता है : इस्राएलियों ने न तो मोआब देश और न अम्‍मोनियों का देश छीना था।


तब इस्राएलियों ने एदोम के राजा के पास दूतों के हाथ यह सन्‍देश भेजा : “कृपया, हमें अपने देश में होकर जाने दीजिए।” परन्‍तु एदोम के राजा ने हमारी बात नहीं सुनी। इस्राएलियों ने मोआब के राजा के पास भी सन्‍देश भेजा। किन्‍तु उसने स्‍वीकृति नहीं दी। इसलिए इस्राएली कादेश नगर में ठहर गए।


इसके बाद इस्राएली निर्जन प्रदेश में आगे बढ़े। वे एदोम देश तथा मोआब देश की परिक्रमा करते हुए मोआब देश की पूर्व दिशा में पहुँचे। उन्‍होंने अर्नोन नदी की दूसरी ओर पड़ाव डाला। उन्‍होंने मोआब देश की सीमा में प्रवेश नहीं किया था, क्‍योंकि अर्नोन नदी मोआब देश की सीमा थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों