Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




विलापगीत 5:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 भोजन-वस्‍तु प्राप्‍त करने के लिए हम अपने प्राण संकट में डालते हैं, क्‍योंकि निर्जन प्रदेश में लुटेरों की तलवार का डर है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 बस भोजन पाने को हमें अपना जीवन दांव पर लगाना पड़ता है। मरुभूमि में ऐसे लोगों के कारण जिनके पास तलवार है हमें अपना जीवन दांव पर लगाना पड़ता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 जंगल में की तलवार के कारण हम अपने प्राण जोखिम में डाल कर भोजनवस्तु ले आते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 जंगल में की तलवार के कारण हम अपने प्राण जोखिम में डालकर भोजनवस्तु ले आते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 अपने प्राणों का जोखिम उठाकर हम अपने भोजन की व्यवस्था करते हैं, क्योंकि निर्जन प्रदेश में तलवार हमारे पीछे लगी रहती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 जंगल में की तलवार के कारण हम अपने प्राण जोखिम में डालकर भोजनवस्तु ले आते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




विलापगीत 5:9
9 क्रॉस रेफरेंस  

तो जिस तलवार से तुम डरते हो, वह मिस्र देश में भी तुम्‍हारे सिर पर मंडराएगी; जिस अकाल से तुम भयभीत हो, वह मिस्र देश में भी तुम्‍हारा पीछा करेगा, और वहां तुम मर जाओगे।


और हम मिस्र देश जाएंगे जहां हम युद्ध नहीं देखेंगे, और न ही युद्ध का स्‍वर, न नरसिंगे का स्‍वर हमारे कानों में पड़ेगा; जहां हमें रोटी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा; बल्‍कि हम वहां निश्‍चिन्‍त निवास करेंगे,”


वे कसदियों से डरते थे; क्‍योंकि यिश्‍माएल बेन-नतन्‍याह ने गदल्‍याह की हत्‍या की थी, जिसको बेबीलोन के राजा ने यहूदा प्रदेश का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया था।


उसने कहा, ‘प्रभु मुझसे यह कार्य कदापि न कराए। यह उन मनुष्‍यों का रक्‍त है जो अपने प्राण को हथेली पर रखकर गए थे।’ अत: उसने उस पानी को नहीं पिया। उन तीन महायोद्धाओं ने ऐसे ही कार्य किए थे।


प्रभु का दूत आया। वह ओप्राह नगर के एक बांज वृक्ष के नीचे बैठ गया। यह अबीएजरी गोत्र के योआश का वृक्ष था। उस समय उसका पुत्र गिद्ओन अंगूर पेरने के कोल्‍हू में गेहूँ साफ कर रहा था कि गेहूँ को मिद्यानियों की दृष्‍टि से छिपाया जा सके।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों