Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 8:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 उन्‍होंने उसमें से कुछ तेल सात बार वेदी पर छिड़का और पवित्र करने के अभिप्राय से वेदी और उसके सब पात्र, कण्‍डाल और उसकी आधार-पीठिका को अभ्‍यंजित किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 मूसा ने अभिषेक का कुछ तेल वेदी पर सात बार छिड़का। मूसा ने वेदी, उसके उपकरणों और तश्तरियों का अभिषेक किया। मूसा ने बड़ी चिलमची और उसके आधार पर भी अभिषेक का तेल छिड़का। इस प्रकार मूसा ने उन्हें पवित्र किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 और उस तेल में से कुछ उसने वेदी पर सात बार छिड़का, और कुल सामान समेत वेदी का और पाए समेत हौदी का अभिषेक करके उन्हें पवित्र किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 और उस तेल में से कुछ उसने वेदी पर सात बार छिड़का, और कुल सामान समेत वेदी का और पाए समेत हौदी का अभिषेक करके उन्हें पवित्र किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 उसमें से कुछ तेल उसने वेदी पर सात बार छिड़का, और वेदी तथा उसके सारे सामान को, और हौदी तथा उसके पायों को पवित्र करने के लिए उनका अभिषेक किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 उन्होंने कुछ तेल वेदी पर सात बार छिड़क दिया, वेदी और इसके सारे पात्रों, चिलमची और उसके आधार को पवित्र करने के लिए उनका अभिषेक किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 8:11
13 क्रॉस रेफरेंस  

जब ओस सूख गई तब सूखी भूमि की सतह पर छोटे-छोटे छिलके, पाले के समान छोटे कण, दिखाई दिए।


मूसा ने उनसे कहा, ‘कोई भी व्यक्‍ति प्रात:काल तक उसे बचाकर नहीं रखेगा।’


तू प्रायश्‍चित्त के निमित्त प्रतिदिन पाप-बलि के रूप में एक बछड़ा चढ़ाना। जब तू वेदी के लिए प्रायश्‍चित करेगा तब तू उसके लिए पाप-बलि चढ़ाएगा। उसे पवित्र करने के लिए उसका अभ्‍यंजन करना।


तू वेदी के लिए सात दिन तक प्रायश्‍चित करके उसे पवित्र करना। इस प्रकार वेदी परम पवित्र हो जाएगी। जो भी वेदी को स्‍पर्श करेगा, वह पवित्र हो जाएगा।


तू उनको पवित्र करना कि वे परम पवित्र हों। उन्‍हें स्‍पर्श करने वाले भी पवित्र हो जाएंगे।


तू अपने साथ यह लाठी ले जाना। तू इसके द्वारा आश्‍चर्यपूर्ण कार्य करके चिह्‍न दिखाना।’


तत्‍पश्‍चात् प्रभु ने उनसे पुन: कहा, ‘अपना हाथ वस्‍त्र के भीतर छाती पर रख।’ मूसा ने वस्‍त्र के भीतर छाती पर अपना हाथ रखा। जब उन्‍होंने उसे बाहर निकाला तब उनका हाथ बर्फ के समान कोढ़ जैसा सफेद हो गया।


वैसे ही वह अनेक राष्‍ट्रों को चकित करेगा। उसके सम्‍मुख राजा चुप रहेंगे; क्‍योंकि जिसके विषय में उन्‍हें नहीं बताया गया था, वे उसको देखेंगे। जो उन्‍होंने सुना भी नहीं था, वे उसको समझेंगे।’


मैं तुम्‍हें शुद्ध करने के लिए तुम पर शुद्ध जल छिड़कूंगा। तब तुम अपनी समस्‍त अशुद्धता से शुद्ध हो जाओगे। मैं तुम्‍हें तुम्‍हारी सब मूर्तियों से मुक्‍त करूंगा, और तुम्‍हें शुद्ध करूंगा।


और अपने बाएं हाथ की हथेली के तेल में दाहिने हाथ की अंगुली डुबाकर प्रभु के सम्‍मुख सात बार उसको छिड़केगा।


पुरोहित अपनी अंगुली रक्‍त में डुबाएगा और प्रभु के सम्‍मुख अन्‍त:पट के आगे सात बार उसको छिड़केगा।


पुरोहित अपनी अंगुली रक्‍त में डुबाएगा और उसका कुछ अंश प्रभु के सम्‍मुख, पवित्र स्‍थान के अन्‍त:पट के आगे सात बार छिड़केगा।


उसने हमारे मुक्‍तिदाता येशु मसीह द्वारा हमें प्रचुर मात्रा में पवित्र आत्‍मा का वरदान दिया,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों