Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 7:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 अपने हाथ में प्रभु को अग्‍नि में अर्पित करने के लिए वक्ष सहित चर्बी लाएगा; वह वक्ष इसलिए लाएगा कि उसे लहर-बलि के रूप में प्रभु के सम्‍मुख लहराया जा सके।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 भेंट का वह भाग आग में जलाया जाएगा। उसे उस भेंट का वह भाग अपने हाथ में लेकर चलना चाहिए। उसे जानवर की छाती की चर्बी लेकर चलना चाहिए और छाती को याजक के पास ले जाना चाहिए। छाती को यहोवा के सामने ऊपर उठाया जायेगा। यह उत्तोलन बलि होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 वह अपने ही हाथों से यहोवा के हव्य को, अर्थात छाती समेत चरबी को ले आए, कि छाती हिलाने की भेंट करके यहोवा के साम्हने हिलाई जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 वह अपने ही हाथों से यहोवा के हव्य को, अर्थात् छाती समेत चरबी को ले आए कि छाती हिलाने की भेंट करके यहोवा के सामने हिलाई जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

30 वह अपने ही हाथों में यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि लेकर आए अर्थात् चरबी के साथ-साथ छाती को भी लाए ताकि छाती को हिलाए जाने की भेंट के रूप में यहोवा के सम्मुख हिलाया जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

30 और वह स्वयं अपने हाथों में याहवेह को होमबलि के लिए चर्बी एवं छाती लेकर आए, कि छाती याहवेह के सामने लहराने की बलि के रूप में भेंट की जाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 7:30
16 क्रॉस रेफरेंस  

जब आप युद्ध में विजय प्राप्‍त करते हैं, तब आपकी प्रजा स्‍वेच्‍छा से स्‍वयं को अर्पित करती है। आप पवित्रता से सुशोभित हैं। उषा कल के गर्भ से ओस की बूंद के सदृश तरुणाई आपको प्राप्‍त होती है।


किन्‍तु तुम तथा तुम्‍हारे साथ तुम्‍हारे पुत्र-पुत्रियाँ लहराया जानेवाला वक्ष और अर्पित की जानेवाली जांघ किसी शुद्ध स्‍थान में खा सकते हैं; क्‍योंकि वे इस्राएली समाज की सहभागिता-बलि में से तुम्‍हें एवं तुम्‍हारी संतान को देय भाग के रूप में दिए गए हैं।


इस्राएली लोग अग्‍नि में अर्पित चर्बी के साथ लहराया जानेवाला वक्ष और अर्पित की जानेवाली जांघ प्रभु के सम्‍मुख लहर-बलि के रूप में लहराने के हेतु लाएँगे। ये तुम्‍हारा और तुम्‍हारे साथ तुम्‍हारे पुत्रों का स्‍थायी देय भाग है; जैसी प्रभु ने आज्ञा दी है।’


वह उसमें से अपना यह चढ़ावा प्रभु को अग्‍नि में चढ़ाएगा: अंतड़ियों को ढांपने-वाली चर्बी तथा अंतड़ियों के ऊपर लिपटी हुई चर्बी


वह सहभागिता-बलि में से, प्रभु को अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में चर्बी चढ़ाएगा। वह चर्बी भरी मोटी पूंछ को रीढ़ के पास से अलग करेगा, अंतड़ियों को ढांपनेवाली चर्बी तथा अंतड़ियों के ऊपर लिपटी हुई चर्बी,


मूसा ने ये वस्‍तुएँ हारून और उसके पुत्रों के हाथों पर रखीं, और उनको लहर-बलि के लिए प्रभु के सम्‍मुख लहराया।


मूसा ने वक्ष लिया, और उसको लहर-बलि के लिए प्रभु के सम्‍मुख लहराया। यह अभिषेक-बलि के मेढ़े में से मूसा का भाग था; जैसी प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी थी।


उन्‍होंने चर्बी को पशुओं के वक्षों पर रखा, और उसने वेदी पर चर्बी जलाई।


परन्‍तु हारून ने वक्षों और दाहिनी जांघ को प्रभु के सम्‍मुख लहर-बलि के रूप में लहराया; जैसा मूसा ने आदेश दिया था।


पुरोहित उनको लहर-बलि के रूप में मुझ-प्रभु के सम्‍मुख लहराएगा। बलि-पशु के लहराए गए वक्ष के मांस तथा अर्पित जाँघ के मांस के साथ वे भी पुरोहित का पवित्र भाग होंगी। इसके पश्‍चात् समर्पण-व्रतधारी व्यक्‍ति अंगूर का रस पी सकता है।


हारून इस्राएली समाज की ओर से लहर-बलि के रूप में लेवियों को मुझ-प्रभु के सम्‍मुख चढ़ाएगा जिससे वे मेरी सेवा करने के योग्‍य बन सकें।


कोई मुझ से मेरा प्राण नहीं छीन सकता; मैं स्‍वयं उसे अर्पित करता हूँ। मुझे अपना प्राण अर्पित करने और उसे फिर प्राप्‍त करने का अधिकार है। मुझे अपने पिता की ओर से यह आदेश मिला है।”


यदि दान देने की उत्‍सुकता है, तो सामर्थ्य के अनुसार जो कुछ भी दिया जाए, वह परमेश्‍वर को ग्राह्य है। किसी से यह आशा नहीं की जाती है कि वह अपने सामर्थ्य से अधिक दान दे।


जो लोग बैल अथवा भेड़ की बलि चढ़ाते हैं, उनकी बलि में से पुरोहितों का न्‍यायोचित भाग यह है। वे लोग पुरोहित को बलि-पशु का कंधा, दोनों गाल और जांघ के जोड़ का मांस देंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों