Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 7:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 प्रभु मूसा से बोला,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 यहोवा ने मूसा से कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

28 फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 याहवेह ने मोशेह को यह आदेश दिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 7:28
5 क्रॉस रेफरेंस  

हारून के पुत्र इसको वेदी की अग्‍नि-बलि की अग्‍नि के ऊपर रखी हुई लकड़ी पर जलाएँगे। वह सहभागिता-बलि प्रभु को अग्‍नि में अर्पित सुखद सुगन्‍ध है।


प्रत्‍येक व्यक्‍ति, जो रक्‍तपान करेगा, वह अपने लोगों के मध्‍य से नष्‍ट किया जाएगा।’


‘इस्राएली समाज से बोलना : प्रभु को सहभागिता-बलि का पशु चढ़ाने वाला व्यक्‍ति अपना चढ़ावा प्रभु के पास लाएगा, और अपने सहभागिता-बलि पशु के माँस में से


प्रभु हारून से फिर बोला, ‘मुझे चढ़ाई गई भेंटों का शेष भाग, इस्राएली समाज की समस्‍त पवित्र की हुई वस्‍तुएँ, मैंने तुझे प्रदान की हैं। मैंने उनको तेरा भाग और तेरे पुत्रों का स्‍थायी देय-भाग निर्धारित करके प्रदान किया है।


समर्पण-व्रतधारी व्यक्‍ति के सिर के समर्पित केश मुड़ाने के पश्‍चात् पुरोहित मेढ़े का उबला हुआ कंधा, टोकरी की एक बेखमीर रोटी और बेखमीर पूड़ी लेगा और उनको उसके हाथ पर रखेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों