लैव्यव्यवस्था 7:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 ‘सहभागिता-बलि की, जिसे कोई व्यक्ति प्रभु को चढ़ाएगा, यह व्यवस्था है : अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 “ये मेलबलि के नियम हैं, जिसे कोई व्यक्ति यहोवा को चढ़ाता हैः अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 और मेलबलि की जिसे कोई यहोवा के लिये चढ़ाए व्यवस्था यह है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 “मेलबलि की, जिसे कोई यहोवा के लिये चढ़ाए व्यवस्था यह है : अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 “यहोवा के लिए चढ़ाई जानेवाली मेलबलि की व्यवस्था यह है : अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 “ ‘उन मेल बलियों के लिए, जो याहवेह के सामने चढ़ाई जाएं, उनके लिए विधि यह है: अध्याय देखें |
राजा हिजकियाह ने आराधकों की धर्मसभा से कहा, ‘तुमने प्रभु के लिए स्वयं को अर्पित कर दिया। अब समीप आओ, और प्रभु के भवन में बलि-पशु तथा स्तुति-बलि चढ़ाने के लिए बलि-सामग्री लाओ; और जिनके हृदय में अग्नि-बलि चढ़ाने की इच्छा है, वे अग्नि-बलि लाएँ।’ अत: आराधक बलि-पशु तथा स्तुति-बलि में चढ़ाने के लिए सामग्री ले आए। जिनके हृदय में अग्नि-बलि चढ़ाने की इच्छा हुई, वे अग्नि-बलि ले आए।