लैव्यव्यवस्था 6:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 वह अपनी दोष-बलि के रूप में रेवड़ में से एक निष्कलंक मेढ़ा पुरोहित के पास प्रभु के सम्मुख लाएगा। मेढ़ा उतने ही मूल्य का होगा जितना पुरोहित दोष-बलि का निश्चित करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 उस व्यक्ति को दोषबलि याजक के पास लाना चाहिए। यह रेवड़ से एक मेढ़ा होना चाहिए। मेढ़े में कोई दोष नहीं होना चाहिए। यह उसी मूल्य का होना चाहिए जो याजक कहे। यह यहोवा को दी गी दोषबलि होगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और वह यहोवा के सम्मुख अपना दोषबलि भी ले आए, अर्थात एक निर्दोष मेढ़ा दोषबलि के लिये याजक के पास ले आए, वह उतने ही दाम का हो जितना याजक ठहराए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 और वह यहोवा के सम्मुख अपना दोषबलि भी ले आए, अर्थात् एक निर्दोष मेढ़ा दोषबलि के लिये याजक के पास ले आए, वह उतने ही दाम का हो जितना याजक ठहराए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 वह यहोवा के सम्मुख चढ़ाने के लिए याजक के पास अपनी दोषबलि ले आए, अर्थात् ठहराए गए मूल्य के अनुसार भेड़-बकरियों में से एक निर्दोष मेढ़ा दोषबलि के रूप में ले आए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 तब वह उपयुक्त मूल्य का निर्दोष मेढ़ा दोष बलि के रूप में याहवेह के लिए भेड़-बकरियों में से पुरोहित के पास लेकर आए, यह दोष बलि है, अध्याय देखें |