Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 6:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 तदुपरान्‍त वह अपने ये वस्‍त्र उतार कर दूसरे वस्‍त्र पहनेगा और राख को पड़ाव के बाहर किसी शुद्ध स्‍थान पर ले जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 तब याजक को अपने वस्त्रों को उतारना चाहिए और अन्य वस्त्र पहनने चाहिए। तब उसे डेरे से बाहर स्वच्छ स्थान पर राख ले जानी चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 तब वह अपने वस्त्र उतारकर दूसरे वस्त्र पहिनकर राख को छावनी से बाहर किसी शुद्ध स्थान पर ले जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 तब वह अपने ये वस्त्र उतारकर दूसरे वस्त्र पहिनकर राख को छावनी से बाहर किसी शुद्ध स्थान पर ले जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 तब वह अपने ये वस्‍त्र उतारकर दूसरे वस्‍त्र पहने और राख को छावनी से बाहर किसी शुद्ध स्थान पर ले जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 इसके बाद वह अपने ये वस्त्र उतार दूसरे वस्त्र पहने और राख को छावनी के बाहर एक स्वच्छ स्थान पर ले जाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 6:11
14 क्रॉस रेफरेंस  

तू वेदी के लिए सात दिन तक प्रायश्‍चित करके उसे पवित्र करना। इस प्रकार वेदी परम पवित्र हो जाएगी। जो भी वेदी को स्‍पर्श करेगा, वह पवित्र हो जाएगा।


‘जब वे सेवा-कार्य समाप्‍त कर चुकेंगे, तब जन-सामान्‍य के बाहरी आंगन में जाने के पूर्व वे अपने पुरोहिताई के वस्‍त्र उतार देंगे, उनको पवित्र कक्षों में रख देंगे, और अपने साधारण वस्‍त्र पहिन लेंगे। ऐसा न हो कि उनके पुरोहिताई के वस्‍त्रों का स्‍पर्श जन-साधारण से हो जाए, और वे भी पवित्र हो जाएं।


पाप-बलि का बछड़ा एवं पाप-बलि का बकरा, जिनका रक्‍त प्रायश्‍चित्त के हेतु पवित्र-स्‍थान में लाया गया था, पड़ाव के बाहर लाए जाएंगे और वहां उनकी खाल, मांस और गोबर आग में जलाए जाएंगे।


ये रोटियां हारून और उसके पुत्रों की होंगी। वे उनको पवित्र-स्‍थान में खाएंगे; क्‍योंकि प्रभु को अग्‍नि में अर्पित बलि में से यह उनका परम पवित्र भाग है। इस पर उनका स्‍थायी अधिकार है।’


अर्थात् सारे बछड़े के शेष अंश को वह पड़ाव के बाहर शुद्ध स्‍थान में, जहाँ राख डाली जाती है, ले जाकर लकड़ियों की अग्‍नि में जलाएगा। जहाँ राख डाली जाती है, वहीं वह जलाया जाएगा।


वह बछड़े को पड़ाव के बाहर ले जाएगा। जैसा उसने पहले बछड़े को जलाया था, वैसा इसको भी जलाएगा। यह धर्मसभा की पाप-बलि है।


पुरोहित अपना सूती वस्‍त्र तथा शरीर पर सूती जांघिया पहिनेगा। तत्‍पश्‍चात् वह वेदी पर की राख, जो अग्‍नि के द्वारा अग्‍नि-बलि को भस्‍म करके बनी है, उठाएगा और उसे वेदी की एक ओर रखेगा।


वेदी पर अग्‍नि निरन्‍तर जलती रहेगी; वह कभी न बुझने पाए। पुरोहित प्रतिदिन सबेरे उसपर लकड़ी जलाएगा, और अग्‍नि-बलि के टुकड़े उस पर सजाकर रखेगा। वह सहभागिता-बलि की चर्बी उस पर जलाएगा।


‘जिस दिन हारून का पुरोहित पद पर अभ्‍यंजन किया जाएगा उस दिन वह अपने पुत्रों के साथ प्रभु को यह चढ़ावा चढ़ाएगा : एक किलो मैदा अन्न-बलि में निरन्‍तर चढ़ाएगा; उसका आधा भाग सबेरे और आधा भाग सन्‍ध्‍या के समय चढ़ाएगा।


हारून के पुत्रों में से जो पुरोहित उसके स्‍थान पर अभ्‍यंजित होगा, वह भी स्‍थायी संविधि के अनुसार प्रभु को उसे अर्पित करेगा; उसका सम्‍पूर्ण भाग जलाया जाएगा।


पुरोहितों के परिवार के समस्‍त पुरुष उसको खा सकते हैं। वह पवित्र स्‍थान में खाई जाएगी। वह परम पवित्र है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों