Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 5:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 वह पाप-बलि का कुछ रक्‍त वेदी की एक ओर छिड़केगा, परन्‍तु शेष रक्‍त वेदी की आधार-पीठिका में बहाया जाएगा। यह पाप-बलि है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 तब याजक को दोषबलि के खून को वेदी के सिरों पर डालना चाहिए। तब याजक को बचा हुआ खून वेदी की नींव पर डालना चाहिए। यह दोषबलि है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 और वह पापबलिपशु के लोहू में से कुछ वेदी की अलंग पर छिड़के, और जो लोहू शेष रहे वह वेदी के पाए पर गिराया जाए; वह तो पापबलि ठहरेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 और वह पापबलिपशु के लहू में से कुछ वेदी के बाजू पर छिड़के, और जो लहू शेष रहे वह वेदी के पाए पर गिराया जाए; वह पापबलि ठहरेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 वह पापबलि के लहू में से कुछ लहू वेदी के एक ओर छिड़के, और जो लहू शेष रहे वह वेदी के पाये पर गिराया जाए; यह पापबलि है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 वह पापबलि का कुछ रक्त वेदी के दूसरे सिरे पर छिड़क दे, जबकि बचा हुआ रक्त वेदी के आधार पर बहा दिया जाए. यह एक पापबलि है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 5:9
12 क्रॉस रेफरेंस  

अपनी धार्मिकता के कारण अपनी व्‍यवस्‍था को महिमा देने के लिए, उसको गौरव प्रदान करने के लिए प्रभु अपने सेवक इस्राएल से प्रसन्न हुआ था।


पुरोहित उसको वेदी के निकट लाएगा और मरोड़कर उसका सिर धड़ से अलग करेगा और उसे वेदी पर जलाएगा। उसका रक्‍त वेदी की एक ओर बह जाएगा।


वह बछड़े को प्रभु के सम्‍मुख बलि करेगा। तब पुरोहित, हारून के पुत्र, रक्‍त को निकट लाकर, मिलन-शिविर के द्वार पर स्‍थित वेदी के चारों ओर उसको छिड़केंगे।


वह रक्‍त का कुछ अंश प्रभु के सम्‍मुख मिलन-शिविर में स्‍थित वेदी के सींगों पर लगाएगा। वह शेष रक्‍त को अग्‍नि-बलि की वेदी, जो मिलन-शिविर के द्वार पर है, की आधार-पीठिका में उण्‍डेल देगा।


तब पुरोहित अपनी अंगुली से पाप-बलि के पशु का कुछ रक्‍त लेगा, और उसे अग्‍नि-बलि की वेदी के सींगों पर लगाएगा। वह शेष रक्‍त को अग्‍नि-बलि की वेदी की आधार-पीठिका में उण्‍डेल देगा।


पुरोहित अपनी अंगुली से उसका कुछ रक्‍त लेगा और उसे अग्‍नि-बलि की वेदी के सींगों पर लगाएगा। वह शेष रक्‍त को वेदी की आधार-पीठिका में उण्‍डेल देगा।


पुरोहित अपनी अंगुली से पाप-बलि का कुछ रक्‍त लेगा और उसे अग्‍नि-बलि की वेदी के सींगों पर लगाएगा। वह शेष रक्‍त को वेदी की आधार-पीठिका में उण्‍डेल देगा।


तत्‍पश्‍चात् पुरोहित रक्‍त का कुछ अंश मिलन-शिविर में स्‍थित सुगन्‍धित धूप की वेदी के सींगों पर, प्रभु के सम्‍मुख लगाएगा। वह बछड़े का शेष रक्‍त मिलन-शिविर के द्वार पर अग्‍नि-बलि की वेदी की आधार-पीठिका में उण्‍डेल देगा।


जिस स्‍थान में अग्‍नि-बलि के पशु का वध करते हैं, उसी स्‍थान में दोष-बलि के पशु का वध किया जाएगा, और उसका रक्‍त वेदी के चारों ओर छिड़का जाएगा।


और नवीन विधान के मध्‍यस्‍थ येशु विराजमान हैं- जिनका छिड़काया हुआ रक्‍त हाबिल के रक्‍त से कहीं अधिक कल्‍याणकारी वाणी बोल रहा है।


परमेश्‍वर, जिसके कारण और जिसके द्वारा सब कुछ होता है, बहुत-से पुत्र-पुत्रियों को महिमा तक ले जाना चाहता था। इसलिए यह उचित था कि वह उन सब की मुक्‍ति के प्रवर्तक को, अर्थात् येशु को दु:खभोग द्वारा पूर्ण सिद्ध बनाए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों