Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 4:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 तब पुरोहित अपनी अंगुली से पाप-बलि के पशु का कुछ रक्‍त लेगा, और उसे अग्‍नि-बलि की वेदी के सींगों पर लगाएगा। वह शेष रक्‍त को अग्‍नि-बलि की वेदी की आधार-पीठिका में उण्‍डेल देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 याजक को पापबलि का कुछ खून अपनी ऊँगली पर लेना चाहिए। याजक होमबलि की वेदी के सिरे पर खून छिड़केगा। याजक को बाकी खून होमबलि की वेदी की नींव पर डालना चाहिए

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 और याजक अपनी उंगली से पापबलि पशु के लोहू में से कुछ ले कर होमबलि की वेदी के सींगों पर लगाए, और उसका लोहू होमबलि की वेदी के पाए पर उंडेल दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 तब याजक अपनी उंगली से पापबलिपशु के लहू में से कुछ लेकर होमबलि की वेदी के सींगों पर लगाए, और उसका लहू होमबलि की वेदी के पाए पर उंडेल दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

25 तब याजक अपनी उंगली से पापबलि के पशु के लहू में से कुछ को होमबलि की वेदी के सींगों पर लगाए; और उसका शेष लहू होमबलि की वेदी के पाये पर उंडेल दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 फिर पुरोहित अपनी उंगली से उस पापबलि से कुछ रक्त लेकर होमबलि की वेदी की सींगों पर लगाए और इसके बचे हुए रक्त को वह होमबलि की वेदी के आधार पर उंडेल दे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 4:25
18 क्रॉस रेफरेंस  

पुरोहित अपनी अंगुली से पाप-बलि का कुछ रक्‍त लेगा और उसे अग्‍नि-बलि की वेदी के सींगों पर लगाएगा। वह शेष रक्‍त को वेदी की आधार-पीठिका में उण्‍डेल देगा।


पुरोहित अपनी अंगुली से उसका कुछ रक्‍त लेगा और उसे अग्‍नि-बलि की वेदी के सींगों पर लगाएगा। वह शेष रक्‍त को वेदी की आधार-पीठिका में उण्‍डेल देगा।


वह रक्‍त का कुछ अंश प्रभु के सम्‍मुख मिलन-शिविर में स्‍थित वेदी के सींगों पर लगाएगा। वह शेष रक्‍त को अग्‍नि-बलि की वेदी, जो मिलन-शिविर के द्वार पर है, की आधार-पीठिका में उण्‍डेल देगा।


तत्‍पश्‍चात् पुरोहित रक्‍त का कुछ अंश मिलन-शिविर में स्‍थित सुगन्‍धित धूप की वेदी के सींगों पर, प्रभु के सम्‍मुख लगाएगा। वह बछड़े का शेष रक्‍त मिलन-शिविर के द्वार पर अग्‍नि-बलि की वेदी की आधार-पीठिका में उण्‍डेल देगा।


हारून के पुत्रों ने उसके सम्‍मुख रक्‍त प्रस्‍तुत किया। उसने रक्‍त में अपनी अंगुली डुबोई और वेदी के सींगों पर उसको लगाया। शेष रक्‍त वेदी की आधार-पीठिका में उण्‍डेल दिया।


व्‍यवस्‍था के अनुसार प्राय: सब कुछ रक्‍त द्वारा शुद्ध किया जाता है और रक्‍त के बिना क्षमा नहीं मिलती।


क्‍योंकि मसीह व्‍यवस्‍था को परिपूर्णता तक पहुँचाते हैं और प्रत्‍येक विश्‍वास करने वाले को धार्मिकता प्रदान करते हैं।


क्‍या तुम नहीं जानते? क्‍या तुमने नहीं सुना? क्‍या तुम्‍हें प्राचीन काल से नहीं बताया गया? जब से पृथ्‍वी की नींव डाली गई, सृष्‍टि के आरम्‍भ से ही तुम्‍हें यह समझाया जाता रहा है कि


वह प्रभु के सम्‍मुख की वेदी के पास बाहर आएगा और उसके हेतु प्रायश्‍चित्त करेगा। वह बछड़े तथा बकरे का कुछ रक्‍त लेकर वेदी के चारों ओर सींगों पर उसको लगाएगा।


तब मूसा ने उसको बलि किया। उन्‍होंने उसका रक्‍त लिया, और उसको अंगुली से वेदी के सींगों के चारों ओर लगा दिया। यों उन्‍होंने वेदी को शुद्ध किया और रक्‍त वेदी की आधार-पीठिका में उण्‍डेल दिया। उसके प्रायश्‍चित्त के निमित्त उसको पवित्र किया।


मूसा ने अभ्‍यंजन का तेल लिया, और निवास-स्‍थान एवं उसमें जो कुछ था, उन सबको अभ्‍यंजित कर पवित्र किया।


परमेश्‍वर, जिसके कारण और जिसके द्वारा सब कुछ होता है, बहुत-से पुत्र-पुत्रियों को महिमा तक ले जाना चाहता था। इसलिए यह उचित था कि वह उन सब की मुक्‍ति के प्रवर्तक को, अर्थात् येशु को दु:खभोग द्वारा पूर्ण सिद्ध बनाए।


वह बकरे के सिर पर अपना हाथ रखेगा, और जहाँ वे अग्‍नि-बलि के पशु को प्रभु के सम्‍मुख बलि करते हैं वहाँ, उस स्‍थान पर, उसको बलि करेगा। यह पाप-बलि है।


तत्‍पश्‍चात् बछड़े का कुछ रक्‍त लेना और उसको अपनी अंगुलियों से वेदी के सींगों पर लगाना। शेष रक्‍त वेदी की आधार-पीठिका में उण्‍डेलना।


वह पाप-बलि का कुछ रक्‍त वेदी की एक ओर छिड़केगा, परन्‍तु शेष रक्‍त वेदी की आधार-पीठिका में बहाया जाएगा। यह पाप-बलि है।


क्‍योंकि प्राणी का प्राण रक्‍त में रहता है। मैंने तुम्‍हें रक्‍त इसलिए दिया है कि तुम उसको अपने प्राणों के प्रायश्‍चित्त के लिए वेदी पर चढ़ाओ। रक्‍त में प्राण होने के कारण ही उससे प्रायश्‍चित्त होता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों