लैव्यव्यवस्था 4:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 अर्थात् सारे बछड़े के शेष अंश को वह पड़ाव के बाहर शुद्ध स्थान में, जहाँ राख डाली जाती है, ले जाकर लकड़ियों की अग्नि में जलाएगा। जहाँ राख डाली जाती है, वहीं वह जलाया जाएगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 और सारा मांस, निदान समूचा बछड़ा छावनी से बाहर शुद्ध स्थान में, जहां राख डाली जाएगी, ले जा कर लकड़ी पर रखकर आग से जलाए; जहां राख डाली जाती है वह वहीं जलाया जाए॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 और सारा मांस, अर्थात् समूचा बछड़ा छावनी से बाहर शुद्ध स्थान में, जहाँ राख डाली जाएगी, ले जाकर लकड़ी पर रखकर आग से जलाए; जहाँ राख डाली जाती है वह वहीं जलाया जाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 अर्थात् बचे हुए सारे बछड़े को वह छावनी से बाहर शुद्ध स्थान पर ले जाए, जहाँ राख डाली जाती है, और उसे लकड़ी पर रखकर आग से जलाए। उसे वहीं जलाया जाए जहाँ राख डाली जाती है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 तथा बैल के शेष अंश को छावनी के बाहर, एक साफ़ स्थान पर, जहां राख फेंक दी जाती है, लेकर आए. यहां वह लकड़ियों पर इसको जलाए. अध्याय देखें |