Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 25:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 उनके नगरों की सार्वजनिक भूमि पर खेत नहीं बेचे जाएंगे; क्‍योंकि उन पर लेवीय लोगों का स्‍थायी अधिकार है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 लेवी नगरों के चारों ओर के खेत और चरागाह बेचे नहीं जा सकते। वे खेत सदा के लिए लेवियों के हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 और उनके नगरों की चारों ओर की चराई की भूमि बेची न जाए; क्योंकि वह उनका सदा का भाग होगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 पर उनके नगरों के चारों ओर की चराई की भूमि बेची न जाए; क्योंकि वह उनका सदा का भाग होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

34 परंतु उनके नगरों के चारों ओर की चरागाह बेची न जाए, क्योंकि वह उनका सदा का भाग होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

34 किंतु उनके नगरों के चारों ओर की चराई की भूमि को न बेचा जाए, क्योंकि यह उनकी स्थायी संपत्ति है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 25:34
7 क्रॉस रेफरेंस  

हारून-वंशीय पुरोहितों को उनका अंश देने के लिए अनेक नगरों में विशेष व्यक्‍तियों को उनके नाम से अंकित कर नियुक्‍त किया गया था। हारून-वंशीय पुरोहित अपने-अपने नगर के चारागाहों में रहते थे। ये व्यक्‍ति हारून-वंशीय परिवारों के पुरोहितों तथा सब लेवीय उप-पुरोहितों को, जिनके नाम नामावली में लिखे गए थे, उनका निर्धारित अंश देते थे।


‘पुरोहितों के भूमि-भाग से लगा हुआ भूमिक्षेत्र लेवियों को मिलेगा। यह साढ़े बारह किलोमीटर लम्‍बा और पांच किलोमीटर चौड़ा होगा। इस प्रकार पूरा भाग साढ़े बारह किलोमीटर लम्‍बा और दस किलोमीटर चौड़ा होगा।


वे अपनी इस भूमि का कोई अंश न तो बेचेंगे, और न दूसरी भूमि से अदला-बदली करेंगे। वे देश के इस पवित्र भाग को किसी दूसरे के अधिकार में नहीं देंगे; क्‍योंकि यह प्रभु को अर्पित है।


भूमि को स्‍थायी रूप से नहीं बेचा जाएगा; क्‍योंकि भूमि मेरी है। मेरे यहां तुम प्रवासी और अतिथि हो।


यदि कोई लेवीय जन मूल्‍य देकर मुक्‍त करने के अपने अधिकार को प्रयुक्‍त नहीं करेगा तो उसके अधिकृत नगर में स्‍थित मकान, जो बेचा गया है, जुबली वर्ष में मुक्‍त हो जाएगा; क्‍योंकि इस्राएली समाज के मध्‍य में लेवीय नगरों के मकानों पर उनका अधिकार है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों