Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 25:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 तो मैं छठे वर्ष तुम पर अपनी आशिष प्रेषित करूंगा जिससे भूमि की उपज तीन वर्ष के लिए पर्याप्‍त होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 चिन्ता मत करो। मैं छठे वर्ष में अपनी आशीष को तुम्हारे पास आने का आदेश दूँगा। भूमि तीन वर्ष तक फ़सल पैदा करती रहेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 तो जानो कि मैं तुम को छठवें वर्ष में ऐसी आशीष दूंगा, कि भूमि की उपज तीन वर्ष तक काम आएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 तो जानो कि मैं तुम को छठवें वर्ष में ऐसी आशीष दूँगा, कि भूमि की उपज तीन वर्ष तक काम आएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

21 तो जान लो कि मैं तुम्हें छठवें वर्ष ऐसी आशिष दूँगा कि भूमि तीन वर्षों के लिए पर्याप्‍त उपज देगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 तब छठे वर्ष में मैं तुम्हारे लिए अपनी आशीषों को आदेश दूंगा कि भूमि तीन वर्षों के लिए पर्याप्‍त उपज उत्पन्‍न करे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 25:21
13 क्रॉस रेफरेंस  

इसहाक ने उस देश में भूमि पर अनाज बोया और उसी वर्ष सौ गुना उपज प्राप्‍त की। प्रभु ने उनको आशिष दी।


सुकाल के सात वर्षों में खेतों में अत्‍यधिक अन्न उत्‍पन्न हुआ।


यह हेर्मोन पर्वत की ओस के समान है, जो सियोन की पहाड़ियों पर गिरती है! वहां प्रभु अपनी आशिष को, शाश्‍वत जीवन को प्रेषित करता है।


देखो, मैंने तुम्‍हें विश्राम-दिवस प्रदान किया है। इसलिए मैं तुम्‍हें छठे दिन दो दिन के लिए भोजन प्रदान करता हूं। अत: प्रत्‍येक व्यक्‍ति अपने स्‍थान पर रहे। सातवें दिन कोई भी व्यक्‍ति अपने निवास-स्‍थान से बाहर न जाये।’


जितनी भोजन-सामग्री ये छठे दिन लाकर तैयार करेंगे, वह उससे दुगुनी होगी जो ये प्रतिदिन एकत्र करते हैं।’


प्रभु की आशिष से ही मनुष्‍य धनवान बनता है। आशिष के साथ प्रभु दु:ख नहीं देता।


मैं उनको और अपनी पहाड़ी के आसपास के स्‍थानों को आशिष का कारण बनाऊंगा। मैं वर्षा के मौसम पर वर्षा करूंगा, और यह वर्षा आशिष की वर्षा होगी।


किन्‍तु सातवें वर्ष में भूमि को परम विश्राम प्राप्‍त होगा : प्रभु का विश्राम-वर्ष। तुम उस वर्ष न तो अपने खेत की बुवाई करोगे और न अपने अंगूर-उद्यान की काट-छांट।


परन्‍तु भूमि अपने विश्राम-वर्ष में तुम्‍हारी, तुम्‍हारे सेवक-सेविकाओं, मजदूरों और तुम्‍हारे मध्‍य में निवास करने वाले प्रवासी व्यक्‍तियों की भोजन-व्‍यवस्‍था करेगी।


जो बोने वाले को बीज और खाने वाले को भोजन देता है, वह आप को बोने के लिए बीज देगा, उसे बढ़ायेगा और आपकी धार्मिकता की अच्‍छी फ़सल उत्‍पन्न करेगा।


तू नगर में आशिष प्राप्‍त करेगा। तू गांव में आशिष प्राप्‍त करेगा।


प्रभु आशिष को आदेश देगा कि वह तेरे खत्तों और सब उद्यमों में तेरे साथ जाए। जो देश तेरा प्रभु परमेश्‍वर तुझे दे रहा है, उसमें वह तुझे आशिष देगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों