लैव्यव्यवस्था 24:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 तुम प्रत्येक पंिक्त के साथ शुद्ध लोबान रखना जिससे वह रोटियों सहित स्मारक भाग बनकर प्रभु को अग्नि में अर्पित हो जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 हर एक पँक्ति पर शुद्ध लोबान रखो। यह यहोवा को आग द्वारा दी गई भेंट के सम्बन्ध में यहोवा को याद दिलाने में सहायता करेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 और एक एक पांति पर चोखा लोबान रखना, कि वह रोटी पर स्मरण दिलाने वाला वस्तु और यहोवा के लिये हव्य हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 और एक एक पंक्ति पर चोखा लोबान रखना कि वह रोटी पर स्मरण दिलानेवाली वस्तु और यहोवा के लिये हव्य हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 तू प्रत्येक पंक्ति पर शुद्ध लोबान रखना ताकि यह रोटी का एक स्मरण दिलानेवाला भाग और यहोवा को चढ़ाई जानेवाली अग्निबलि ठहरे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 हर एक पंक्ति पर शुद्ध लोबान रखना कि यह बाटी के लिए स्मरण दिलाने वाली याहवेह के लिए अग्निबलि हो जाए. अध्याय देखें |