Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 24:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 ‘इस्राएली समाज को आदेश दे कि दीप-प्रज्‍वलन के लिए पेरकर निकाला गया जैतून का शुद्ध तेल लाएं जिससे एक दीप निरन्‍तर जलता रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 “इस्राएल के लोगों को कोल्हू से निकाला हुआ जैतून का शुद्ध तेल अपने पास लाने का आदेश दो। वह तेल दीपकों के लिए है। ये दीपक बिना बुझे जलते रहने चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 इस्त्राएलियों को यह आज्ञा दे, कि मेरे पास उजियाला देने के लिये कूट के निकाला हुआ जलपाई का निर्मल तेल ले आना, कि दीपक नित्य जलता रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 “इस्राएलियों को यह आज्ञा दे कि मेरे पास उजियाला देने के लिये कूट के निकाला हुआ जैतून का निर्मल तेल ले आना कि दीपक नित्य जलता रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 “इस्राएलियों को आज्ञा दे कि वे प्रकाश के लिए तेरे पास जैतून का कूटकर निकाला हुआ शुद्ध तेल लाएँ, जिससे दीपक सदा जलता रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 “इस्राएलियों को कहना कि वे दीये के लिए जैतून का निकाला हुआ शुद्ध तेल लायें, जिससे दिया हमेशा जलता रहे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 24:2
27 क्रॉस रेफरेंस  

हारून-वंशीय ये पुरोहित प्रतिदिन सबेरे और सन्‍ध्‍या समय प्रभु के लिए अग्‍नि-बलि चढ़ाते हैं, सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य जलाते हैं। वे कुन्‍दन की मेज पर भेंट की रोटी रखते हैं। वे स्‍वर्ण दीपाधार के दीये नियमित रूप से सन्‍ध्‍या समय जलाते हैं। इस प्रकार हम अपने प्रभु परमेश्‍वर के आदेश का पालन करते हैं; किन्‍तु तुमने उसको त्‍याग दिया।


तेरा वचन मेरे पैर के लिए दीपक, और मेरे पथ की ज्‍योति है।


तेरे वचनों के उद्घाटन से प्रकाश होता है, उससे बुद्धिहीन बुद्धि पाते हैं।


शुद्ध सोने का दीपाधार और उसके दीपक, अर्थात् सजे हुए दीपक, उसके समस्‍त पात्र, दीप-प्रज्‍वलन के लिए तेल;


मूसा ने दीपाधार को मिलन-शिविर की मेज के सामने, निवास-स्‍थान के दक्षिणी भाग में रखा


क्‍योंकि पिता की आज्ञा मार्ग का दीपक है, और मां की शिक्षा जीवन की ज्‍योति है! अनुशासन के लिए दी जानेवाली चेतावनियां जीवन का मार्ग हैं।


प्रभु की आत्‍मा, बुद्धि और समझ की आत्‍मा, सम्‍मत्ति और सामर्थ्य की आत्‍मा, ज्ञान और प्रभु के भय की आत्‍मा उस पर ठहरी रहेगी।


प्रभु की शिक्षा और उसकी साक्षी की ओर लौटो! यदि तुम उन लोगों के कथन के अनुसार आचरण करोगे, तो तुम्‍हारे लिए ज्ञान की पौ न फटेगी।


हारून उसको मिलन-शिविर में अन्‍त:पट के बाहर सन्‍ध्‍या से सबेरे तक प्रभु के सम्‍मुख निरन्‍तर सजाकर रखेगा। यह तुम्‍हारी पीढ़ी से पीढ़ी तक स्‍थायी संविधि होगी।


अन्‍धकार में रहने वाले लोगों ने एक महती ज्‍योति देखी; मृत्‍यु के अन्‍धकारमय प्रदेश में रहने वालों पर ज्‍योति का उदय हुआ।”


इसी प्रकार तुम्‍हारी ज्‍योति मनुष्‍यों के सामने चमकती रहे, जिस से वह तुम्‍हारे भले कामों को देख कर तुम्‍हारे स्‍वर्गिक पिता की महिमा करें।


जिससे वह अन्‍धकार और मृत्‍यु की छाया में बैठने वालों को ज्‍योति प्रदान करे और हमारे चरणों को शान्‍ति-पथ पर अग्रसर करे।”


“तुम्‍हारी कमर कसी रहे और तुम्‍हारे दीपक जलते रहें।


उसमें जीवन था, और यह जीवन मनुष्‍यों की ज्‍योति था।


सच्‍ची ज्‍योति, जो प्रत्‍येक मनुष्‍य को प्रकाशित करती है, संसार में आ रही थी।


योहन जलते और चमकते हुए दीपक थे। उनकी ज्‍योति में थोड़ी देर तक आनन्‍द मनाना तुम लोगों को अच्‍छा लगा।


येशु ने लोगों से फिर कहा, “संसार की ज्‍योति मैं हूँ। जो मेरा अनुसरण करता है, वह अन्‍धकार में कभी नहीं चलेगा वरन् वह जीवन की ज्‍योति प्राप्‍त करेगा।”


मैं उनकी आँखें खोलने के लिए, उन्‍हें अन्‍धकार से ज्‍योति की ओर उन्‍मुख करने के लिए, अर्थात् शैतान की शक्‍ति से विमुख हो परमेश्‍वर की ओर अभिमुख करने के लिए, तुझे उनके पास भेज रहा हूं, जिससे वे मुझ में विश्‍वास करने के कारण अपने पापों की क्षमा पाएं और पवित्र किए हुए भक्‍तों के बीच स्‍थान प्राप्‍त कर सकें।’


परमेश्‍वर ने आदेश दिया था कि “अन्‍धकार में प्रकाश हो जाये।” उसी ने हमारे हृदय को अपनी ज्‍योति से आलोकित कर दिया है, जिससे हम परमेश्‍वर का वह तेज जान जायें, जो येशु मसीह के मुखमण्‍डल पर चमकता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों