Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 23:42 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

42 तुम सात दिन तक मण्‍डपों में निवास करोगे। इस्राएल के सब मूल निवासी मण्‍डपों में निवास करेंगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

42 तुम सात दिन तक अस्थायी आश्रयों में रहोगे। इस्राएल में उत्पन्न हुए सबी लोग उन आश्रयों में रहोगे। इस्राएल में उत्पन्न हुए सभी लोग उन आश्रयों में रहेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

42 सात दिन तक तुम झोंपडिय़ों में रहा करना, अर्थात जितने जन्म के इस्त्राएली हैं वे सब के सब झोंपडिय़ों में रहें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

42 सात दिन तक तुम झोपड़ियों में रहा करना, अर्थात् जितने जन्म के इस्राएली हैं वे सब के सब झोपड़ियों में रहें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

42 तुम सात दिन तक झोंपड़ियों में रहा करना। जितने जन्म से इस्राएली हैं वे सब झोंपड़ियों में रहें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

42 तुम सात दिन झोंपड़ियों में रहोगे; इस्राएल के सारे मूल निवासी झोंपड़ियों में रहेंगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 23:42
11 क्रॉस रेफरेंस  

परन्‍तु याकूब सुक्‍कोत नगर की ओर गया। वहाँ उसने अपने लिए घर और पशुओं के लिए पशु-शालाएं बनाईं। इस कारण उस स्‍थान का नाम ‘सुक्‍कोत’ पड़ा।


हम तम्‍बुओं में रहते हैं, और यों अपने कुल-पिता योनादाब बेन-रेकाब की आज्ञा का पालन करते हैं। जो कार्य करने को उन्‍होंने हम से कहा है, वह हम अब तक करते हैं।


मैंने नबियों के माध्‍यम से तुझे सन्‍देश दिए थे। मैंने ही तुझे एक के बाद एक दर्शन दिए थे। मैंने ही नबियों के द्वारा तुझे दृष्‍टांत दिए थे।


मैं मिस्र देश से ही तेरा प्रभु परमेश्‍वर हूं। जैसा तू निर्धारित पर्व के दिन में तम्‍बूओं में रहता है वैसा ही करने के लिए मैं तुझे विवश करूंगा।


‘तू इस्राएली समाज से बोलना : इस सातवें महीने के पन्‍द्रहवें दिन से सात दिन तक प्रभु के लिए मण्‍डप-पर्व मनाना।


तुम प्रतिवर्ष सात दिन तक प्रभु के हेतु उस यात्रा-पर्व को मनाना। यह तुम्‍हारी पीढ़ी से पीढ़ी तक स्‍थायी संविधि है। तुम उसको सातवें महीने में मनाना।


बिल्‍आम ने आंखें ऊपर उठाईं तो उसने इस्राएलियों को अपने-अपने कुल के अनुसार बसे हुए देखा। परमेश्‍वर का आत्‍मा बिल्‍आम पर उतरा,


ओ याकूब! तेरे तम्‍बू कितने मनोहर हैं! ओ इस्राएल, तेरे शिविर कितने सुन्‍दर हैं।


हम जानते हैं कि जब यह तम्‍बू, पृथ्‍वी पर हमारा यह घर, गिरा दिया जायेगा तो हमें परमेश्‍वर द्वारा निर्मित एक निवास मिलेगा। वह एक ऐसा घर है, जो हाथ का बना हुआ नहीं है और अनन्‍तकाल तक स्‍वर्ग में बना रहेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों