लैव्यव्यवस्था 23:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 जिस दिन तुम पूला लहराओगे, उस दिन प्रभु को अग्नि-बलि में एक वर्ष का एक निष्कलंक मेमना चढ़ाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 “जिस दिन तुम पूली को उत्तोलित करो, उस दिन तुम एक वर्ष का एक नर मेमना बलि चढ़ाओगे। उस मेमने में कोई दोष नहीं होना चाहिए। वह मेमना यहोवा की होमबलि होगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 और जिस दिन तुम पूले को हिलवाओ उसी दिन एक वर्ष का निर्दोष भेड़ का बच्चा यहोवा के लिये होमबलि चढ़ाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 और जिस दिन तुम पूला हिलवाओ उसी दिन एक वर्ष का निर्दोष भेड़ का बच्चा यहोवा के लिये होमबलि चढ़ाना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 जिस दिन तुम पूला हिलवाओ उसी दिन एक वर्ष का निर्दोष मेमना यहोवा के लिए होमबलि चढ़ाना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 उसी दिन, जिस दिन पूलियों को हिलाने की मुद्रा बलि के रूप में चढ़ाया जाए, एक वर्षीय नर मेमने की होमबलि याहवेह को चढ़ाई जाए. अध्याय देखें |