Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 22:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 अथवा वह व्यक्‍ति जो उस रेंगनेवाले जीव-जन्‍तु का स्‍पर्श करेगा, जिसके कारण मनुष्‍य अशुद्ध होता है, अथवा जो व्यक्‍ति उस मनुष्‍य का स्‍पर्श करेगा जिससे वह अशुद्ध हो सकता है, चाहे उसकी अशुद्धता किसी भी प्रकार की क्‍यों न हो−

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 वह तब अशुद्ध हो सकता है जब वह किसी रेंगने वाले जानवर को छूए। वह तब अशुद्ध हो सकात है जब वह किसी अशुद्ध व्यक्ति को छूए। इसका कोई महत्व नहीं कि उस व्यक्ति को किस चीज़ ने अशुद्ध किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 और जो कोई किसी ऐसे रेंगनेहारे जन्तु को छूए जिस से लोग अशुद्ध हो सकते हैं, वा किसी ऐसे मनुष्य को छूए जिस में किसी प्रकार की अशुद्धता हो जो उसको भी लग सकती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 और जो कोई किसी ऐसे रेंगनेहारे जन्तु को छूए जिससे लोग अशुद्ध हो सकते हैं, या किसी ऐसे मनुष्य को छूए जिसमें किसी प्रकार की अशुद्धता हो जो उसको भी लग सकती है

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 या जो कोई किसी रेंगनेवाले जंतु को छुए जिससे वह अशुद्ध हो सकता है, या किसी ऐसे व्यक्‍ति को छुए जिससे वह उसकी किसी अशुद्धता से अशुद्ध हो सकता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 अथवा यदि कोई व्यक्ति किसी अशुद्ध वस्तु को छू लेता है और उसके द्वारा वह अशुद्ध हो जाता है, अथवा वह किसी अन्य अशुद्ध व्यक्ति के द्वारा अशुद्ध हो जाता है, तो चाहे उसकी कैसी भी अशुद्धता हो;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 22:5
7 क्रॉस रेफरेंस  

किन्‍तु वे सब पंखवाले कीड़े जिनके चार पैर हैं, तुम्‍हारे लिए अखाद्य हैं।


‘जब स्‍त्री को रक्‍तस्राव होता है, जो उसके शरीर का नियमित स्राव है, तब वह ऋतुमती सात दिन तक अशुद्ध मानी जाएगी। उसका स्‍पर्श करने वाला व्यक्‍ति सन्‍ध्‍या तक अशुद्ध माना जाएगा।


स्रावग्रस्‍त व्यक्‍ति के शरीर का स्‍पर्श करनेवाला मनुष्‍य अपने वस्‍त्र धोएगा और जल से स्‍नान करेगा। वह सन्‍ध्‍या तक अशुद्ध माना जाएगा।


तो जो व्यक्‍ति इनमें से किसी का भी स्‍पर्श करेगा, वह सन्‍ध्‍या तक अशुद्ध रहेगा। जब तक वह जल में स्‍नान नहीं करेगा तब तक पवित्र वस्‍तुओं को नहीं खाएगा।


जिस-जिस वस्‍तु को वह अशुद्ध व्यक्‍ति स्‍पर्श करेगा, वह भी अशुद्ध हो जाएगी। जो प्राणी उस व्यक्‍ति को स्‍पर्श करेगा, वह भी सन्‍ध्‍या तक अशुद्ध रहेगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों