लैव्यव्यवस्था 22:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 ‘जो व्यक्ति पुरोहित नहीं है, वह पवित्र वस्तुएं नहीं खाएगा। पुरोहित का अतिथि अथवा उसका मजदूर भी पवित्र वस्तु नहीं खाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 केवल याजकों के परिवार के व्यक्ति ही पवित्र भोजन खा सकते हैं। याजक के साथ ठहरने वाला अतिथि या मजदूर पवित्र भोजन में से कुछ भी नहीं खाएगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 पराए कुल का जन किसी पवित्र वस्तु को न खाने पाए, चाहे वह याजक का पाहुन हो वा मजदूर हो, तौभी वह कोई पवित्र वस्तु न खाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 “पराए कुल का जन किसी पवित्र वस्तु को न खाने पाए, चाहे वह याजक का अतिथि हो या मज़दूर हो, तौभी वह कोई पवित्र वस्तु न खाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 “कोई सामान्य व्यक्ति किसी पवित्र वस्तु को न खाए; वह चाहे याजक का अतिथि हो या मज़दूर, फिर भी वह किसी पवित्र वस्तु को न खाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 “ ‘कोई भी, जो पुरोहित के परिवार के बाहर का हो, किसी पवित्र भेंट को न खाए; किसी पुरोहित के साथ रह रहा कोई पराए कुल का रहवासी, अथवा किराये पर लिया गया कोई मज़दूर पवित्र भेंट में से न खाए. अध्याय देखें |