Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 20:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 ‘यदि कोई पुरुष अपनी बहिन को, चाहे वह उसके पिता अथवा उसकी माता की पुत्री हो, रखेगा और वह उसकी नग्‍नता को देखेगा या उसकी बहिन उसकी नग्‍नता देखेगी तो यह लज्‍जाजनक बात होगी। वे दोनों अपने लोगों की आंखों के सम्‍मुख नष्‍ट किए जाएंगे। उसने अपनी बहिन की नग्‍नता उघाड़ी है; अत: वह अपने अधर्म का भार स्‍वयं वहन करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 “यह एक भाई और उसकी बहन के लिए लज्जाजनक है कि आपस में वे यौन सम्बन्ध करे। उन्हें सामाजिक रूप में दण्ड मिलना चाहिए। वे अपने लोगों से अलग कर दिए जाने चाहिए। वह व्यक्ति जिसने अपनी बहन के साथ यौन सम्बन्ध किया है, अपने पाप के लिए दण्ड पाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 और यदि कोई अपनी बहिन का, चाहे उसकी संगी बहिन हो चाहे सौतेली, उसका नग्न तन देखे, तो वह निन्दित बात है, वे दोनों अपने जाति भाइयों की आंखों के साम्हने नाश किए जाएं; क्योंकि जो अपनी बहिन का तन उघाड़ने वाला ठहरेगा उसे अपने अधर्म का भार स्वयं उठाना पड़ेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 “यदि कोई अपनी बहिन का, चाहे उसकी सगी बहिन हो चाहे सौतेली, उसका नग्न तन देखे, और उसकी बहिन भी उसका नग्न तन देखे, तो यह निन्दित बात है, वे दोनों अपने जाति भाइयों की आँखों के सामने नष्‍ट किए जाएँ; क्योंकि जो अपनी बहिन का तन उघाड़नेवाला ठहरेगा उसे अपने अधर्म का भार स्वयं उठाना पड़ेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

17 “यदि कोई पुरुष अपनी बहन, चाहे वह उसके पिता की बेटी हो या उसकी माता की बेटी, के साथ विवाह करे, और उसका नंगापन देखे, और उसकी बहन भी उसका नंगापन देखे तो यह अपमान की बात है। वे दोनों अपने लोगों की आँखों के सामने नष्‍ट किए जाएँ। उसने अपनी बहन का तन उघाड़ा है, उसे अपने अधर्म का भार उठाना पड़ेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 “ ‘यदि कोई अपनी बहन से अर्थात् अपने पिता की पुत्री अथवा अपनी सौतेली माता की पुत्री से विवाह करता है, जिसके कारण वह उस कन्या को बिना वस्त्र के देख लेता है, तथा वह कन्या उसको बिना वस्त्र के देख लेती है, तो यह लज्जा जनक कार्य है, और उन्हें लोगों के बीच में से निकाल दिया जाए. वह व्यक्ति, जिसने अपनी बहन की लज्जा को उघाड़ा है; अपने अधर्म का बोझ स्वयं उठाएगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 20:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

तुम अपने पिता अथवा माता से उत्‍पन्न पुत्री के साथ, चाहे उसका जन्‍म घर में अथवा बाहर हुआ हो, अपनी बहिन के साथ संभोग मत करना।


“अपनी सगी अथवा सौतेली बहिन के साथ सहवास करनेवाला व्यक्‍ति शापित है।” सब लोग प्रत्‍युत्तर में कहेंगे, “ऐसा ही हो!”


वे अपने पड़ोसी की पत्‍नी के साथ कुकर्म करते हैं। तुझमें रहनेवाले ऐसे भी ससुर हैं जो अपनी बहू पर बलात्‍कार करते और यों उसका शील भ्रष्‍ट करते हैं। कुछ भाई ऐसे भी हैं, जो अपनी सौतेली बहिन से कुकर्म करते हैं।


तामार ने उससे कहा, ‘मेरे भाई, मेरे साथ बलात्‍कार मत कर। ऐसा काम इस्राएली राष्‍ट्र में कभी किसी ने नहीं किया। यह मूर्खतापूर्ण कार्य मत कर।


इसके अतिरिक्‍त वह निस्‍सन्‍देह मेरी बहिन है। वह मेरे पिता की पुत्री तो है, पर मेरी मां की नहीं; और वह मेरी पत्‍नी बन गयी।


यदि कोई स्‍त्री पशु के निकट जाकर उससे संभोग करेगी, तो उस स्‍त्री और पशु का वध करना। दोनों को मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा। उनका रक्‍त उन्‍हीं के सिर पर पड़ेगा।


पति अधर्म से मुक्‍त रहेगा, किन्‍तु पत्‍नी अपने अधर्म का भार स्‍वयं वहन करेगी।’


जो कोई इसके सदृश सम्‍मिश्रण तैयार करेगा, अथवा किसी अपुरोहित को उसमें से देगा तो वह अपने समाज में से नष्‍ट किया जाएगा।” ’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों