लैव्यव्यवस्था 18:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 ऐसा न हो कि तुम भी भूमि को अशुद्ध करो, और वह तुम्हें निकाल दे, जैसा उसने तुमसे पूर्व निवास करने वाली जातियों को निकाला था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 यदि तुम भी वही काम करोगे तो तुम धरती को गंदा बनाओगे। यह तुम लोगों को वैसे ही निकाल बाहर करेगी, जैसे तुमसे पहले रहने वाली जातियों को किया गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 अब ऐसा न हो कि जिस रीति से जो जाति तुम से पहिले उस देश में रहती थी उसको उसने उगल दिया, उसी रीति जब तुम उसको अशुद्ध करो, तो वह तुम को भी उगल दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 अब ऐसा न हो कि जिस रीति से जो जाति तुम से पहले उस देश में रहती थी उसको उसने उगल दिया, उसी रीति जब तुम उसको अशुद्ध करो, तो वह तुम को भी उगल दे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल28 कहीं ऐसा न हो कि तुम भी उस देश को अशुद्ध करो और जैसे उसने तुमसे पहले रहनेवाले लोगों को उगल दिया था, वैसे ही वह तुम्हें भी उगल दे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 ऐसा न हो कि तुम इसे भ्रष्ट कर दो और यह तुम्हें निकाल फेंके, जिस प्रकार इसने उस जनता को निकाल फेंका था, जो तुम्हारे सामने था. अध्याय देखें |