Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 16:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 वह बछड़े का कुछ रक्‍त लेगा, और उसको अपनी अंगुली से दया-आसन के अग्र भाग पर छिड़क देगा। वह दया-आसन के सामने अपनी अंगुली से सात-बार रक्‍त छिड़केगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 साथ ही साथ हारून को बैल का कुछ खून लेना चाहिए और उसे अपनी उँगली से उस विशेष ढक्कन के पूर्व की ओर छिड़कना चाहिए। इस के सामने वह अपनी ऊँगली से सात बार खून छिड़केगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 तब वह बछड़े के लोहू में से कुछ ले कर पूरब की ओर प्रायश्चित्त के ढकने के ऊपर अपनी उंगली से छिड़के, और फिर उस लोहू में से कुछ उंगली के द्वारा उस ढकने के साम्हने भी सात बार छिड़क दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 तब वह बछड़े के लहू में से कुछ लेकर पूर्व की ओर प्रायश्‍चित्त के ढकने के ऊपर अपनी उंगली से छिड़के, और फिर उस लहू में से कुछ उंगली के द्वारा उस ढकने के सामने भी सात बार छिड़क दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 तब वह बछड़े के लहू में से कुछ लेकर पूर्व की ओर प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने के ऊपर अपनी उंगली से छिड़के, और प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने के सामने भी अपनी उंगली से कुछ लहू सात बार छिड़के।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 इसके अलावा वह इस बैल का लहू लेकर उसे पूर्व दिशा की ओर करुणासन के सामने अपनी उंगली से छिड़क दे; हां, करुणासन के समक्ष इसके कुछ रक्त को अपनी उंगली से सात बार छिड़क दे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 16:14
14 क्रॉस रेफरेंस  

वह वेदी के ऊपर अपनी अंगुली से सात बार रक्‍त छिड़केगा। इस प्रकार वह इस्राएली समाज की अशुद्धता से उसको शुद्ध और पवित्र करेगा।


पुरोहित अपनी अंगुली रक्‍त में डुबाएगा और प्रभु के सम्‍मुख अन्‍त:पट के आगे सात बार उसको छिड़केगा।


उन्‍होंने उसमें से कुछ तेल सात बार वेदी पर छिड़का और पवित्र करने के अभिप्राय से वेदी और उसके सब पात्र, कण्‍डाल और उसकी आधार-पीठिका को अभ्‍यंजित किया।


एलआजर अपनी उंगलियों में उसका कुछ रक्‍त लेगा, और उसको मिलन-शिविर के सामने की ओर सात बार छिड़क देगा।


भाइयो और बहिनो! अब हम पूर्ण भरोसा करते हैं कि येशु के रक्‍त द्वारा हम “पवित्र-स्‍थान” में प्रवेश कर सकते हैं।


साँड़ों तथा बकरों का रक्‍त पाप नहीं हर सकता,


और नवीन विधान के मध्‍यस्‍थ येशु विराजमान हैं- जिनका छिड़काया हुआ रक्‍त हाबिल के रक्‍त से कहीं अधिक कल्‍याणकारी वाणी बोल रहा है।


पुरोहित बकरों तथा साँड़ों का रक्‍त और कलोर की राख अशुद्ध लोगों पर छिड़कता है और उनका शरीर फिर शुद्ध हो जाता है। यदि उस में पवित्र करने की शक्‍ति है


उन्‍होंने शिविर और धर्मसेवा में प्रयुक्‍त सभी पात्रों पर भी वह रक्‍त छिड़क दिया था।


पार्थिव आराधना-स्‍थल का महापुरोहित किसी दूसरे का रक्‍त ले कर प्रतिवर्ष पवित्र-स्‍थान में प्रवेश करता है। परन्‍तु मसीह को उसी तरह बार-बार अपने को अर्पित करने की आवश्‍यकता नहीं है।


किन्‍तु केवल महापुरोहित, वर्ष में एक ही बार, पिछले कक्ष में वह रक्‍त लिये प्रवेश करता था, जिसे वह अपने और प्रजा के दोषों के लिए प्रायश्‍चित के रूप में चढ़ाता था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों