Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 16:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 तब वह प्रभु के सम्‍मुख की वेदी से अंगारों-भरा धूपदान तथा अंजलि भर पिसा हुआ सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य लेगा। वह उसको अन्‍त:पट के भीतर लाएगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 तब उसे आग के लिए एक तसला वेदी के अंगारों से भरा हुआ यहोवा के सामने लाना चाहिए। हारून दो मुट्ठी वह मधुर सुगन्धि धूप लेगा जो बारीक पीसी गिई है। हारून को पर्दे के पीछे कमरे में उस सुगन्धित को लाना चाहिये। हारून को यहोवा के सामने सुगन्ध को आग में डालना चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 और जो वेदी यहोवा के सम्मुख है उस पर के जलते हुए कोयलों से भरे हुए धूपदान को ले कर, और अपनी दोनों मुट्ठियों को फूटे हुए सुगन्धित धूप से भरकर, बीच वाले पर्दे के भीतर ले आकर

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 और जो वेदी यहोवा के सम्मुख है उस पर के जलते हुए कोयलों से भरे हुए धूपदान को लेकर, और अपनी दोनों मुट्ठियों को कूटे हुए सुगन्धित धूप से भरकर, बीचवाले परदे के भीतर ले आकर

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

12 फिर वह उस वेदी से जो यहोवा के सम्मुख है जलते हुए कोयलों से भरा हुआ धूपदान ले तथा दो मुट्ठी पिसा हुआ सुगंधित धूप ले, और फिर उन्हें लेकर परदे के भीतर आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 वह याहवेह के सामने वेदी पर से कोयलों से भरा हुआ धूपदान और दो मुट्ठी भर बहुत ही महीन पीसा हुआ सुगंधधूप पर्दे के अंदर लेकर आए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 16:12
13 क्रॉस रेफरेंस  

अभ्‍यंजन तेल और पवित्र-स्‍थान के लिए सुगन्‍धित द्रव्‍य। जैसी आज्ञा मैंने तुझे दी है, उसी के अनुसार तू सब कार्य करना।’


उसने पवित्र अभ्‍यंजन का तेल तैयार किया। जैसे गन्‍धी बनाता है वैसे उसने शुद्ध सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य बनाया।


हारून के पुत्रों, नादब और अबीहू, ने अपना-अपना धूपदान लिया। उन्‍होंने उसमें आग भरी, और उसके ऊपर धूप रखी। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने प्रभु के सम्‍मुख अपवित्र अग्‍नि अर्पित की, जिसकी आज्ञा प्रभु ने नहीं दी थी।


अत: हरएक व्यक्‍ति ने अपना धूपदान लिया। उन्‍होंने उनमें अग्‍नि रखी, और उन पर धूप डाली। तत्‍पश्‍चात् वे मूसा और हारून के साथ मिलन-शिविर के द्वार पर खड़े हो गए।


मूसा ने हारून से कहा, ‘तुम धूपदान लो, और वेदी की अग्‍नि उस पर रखो, और तब धूप डालो। उसको लेकर तुरन्‍त जन-समुदाय के पास जाओ, और उनके लिए प्रायश्‍चित्त करो, क्‍योंकि प्रभु का क्रोध उसके सम्‍मुख से चल पड़ा है। महामारी फैलने लगी है।’


वह याकूब को तेरे न्‍याय-सिद्धान्‍त, और इस्राएल को तेरी व्‍यवस्‍था सिखाएगा। वह तेरे सम्‍मुख धूप-द्रव्‍य जलाएगा, और तेरी वेदी पर सम्‍पूर्ण अग्‍नि-बलि रखेगा।


तो फिर मसीह का रक्‍त, जिन्‍होंने अपने आपको शाश्‍वत आत्‍मा के द्वारा निर्दोष बलि के रूप में परमेश्‍वर को अर्पित किया, हमारे अन्‍त:करण को मृत कर्मों से क्‍यों नहीं शुद्ध करेगा और हमें जीवन्‍त परमेश्‍वर की सेवा के योग्‍य क्‍यों नहीं बनायेगा?


किन्‍तु केवल महापुरोहित, वर्ष में एक ही बार, पिछले कक्ष में वह रक्‍त लिये प्रवेश करता था, जिसे वह अपने और प्रजा के दोषों के लिए प्रायश्‍चित के रूप में चढ़ाता था।


परन्‍तु यदि हम ज्‍योति में चलते हैं-जिस तरह वह स्‍वयं ज्‍योति में है − तो हमारी एक-दूसरे से सहभागिता है और उसके पुत्र येशु का रक्‍त हमें हर पाप से शुद्ध कर देता है।


इसके बाद स्‍वर्गदूत ने धूपदान ले कर उसे वेदी की आग से भरा और पृथ्‍वी पर फेंक दिया। इस पर मेघगर्जन, वाणियाँ और बिजलियाँ उत्‍पन्न हुई और भूकम्‍प हुआ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों