लैव्यव्यवस्था 16:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 पर जिस बकरे पर अजाजेल के लिए चिट्ठी निकलेगी, वह प्रभु के सम्मुख जीवित खड़ा किया जाएगा कि उस पर प्रायश्चित्त किया जाए और उसको निर्जन प्रदेश में अजाजेल के पास भेजा जा सके। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 किन्तु चिट्ठी डालकर अजाजेल के लिए चुना गया बकरा यहोवा के सामने जीवित लाया जाना चाहिए। याजक उसे शुद्ध बनाने के लिये उपासना करेगा। तब यह बकरा मरुभूमि में अजाजेल के पास भेजा जाएगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 परन्तु जिस बकरे पर अजाजेल के लिये चिट्ठी निकले वह यहोवा के साम्हने जीवता खड़ा किया जाए कि उससे प्रायश्चित्त किया जाए, और वह अजाजेल के लिये जंगल में छोड़ा जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 परन्तु जिस बकरे पर अज़ाज़ेल के लिये चिट्ठी निकले वह यहोवा के सामने जीवित खड़ा किया जाए कि उस से प्रायश्चित्त किया जाए, और वह अज़ाज़ेल के लिये जंगल में छोड़ा जाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 परंतु जिस बकरे पर अजाजेल के लिए पर्ची निकले उसे यहोवा के सामने जीवित खड़ा किया जाए कि उससे प्रायश्चित्त किया जाए, और उसे अजाजेल के लिए जंगल में छोड़ दिया जाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 किंतु वह बकरा, जिस पर अज़ाज़ेल बकरे के लिए पासा पड़ा, वह याहवेह के सामने जीवित लाया जाए कि उस पर प्रायश्चित पूरा करके उसे निर्जन प्रदेश में अज़ाज़ेल के लिए छोड़ दिया जाए. अध्याय देखें |