लैव्यव्यवस्था 15:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ‘तुम इस्राएली समाज से कहना कि यदि किसी मनुष्य के शरीर से स्राव होता है तो उसका स्राव अशुद्ध है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 “इस्राएल के लोगों से कहोः जब किसी व्यक्ति के शरीर से धात का स्राव होता है तब वह व्यक्ति अशुद्ध होता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 कि इस्त्राएलियों से कहो, कि जिस जिस पुरूष के प्रमेह हो, तो वह प्रमेह के कारण से अशुद्ध ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 “इस्राएलियों से कहो कि जिस जिस पुरुष के प्रमेह हो, तो वह प्रमेह के कारण अशुद्ध ठहरे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 “इस्राएलियों से कहो कि जिस पुरुष के अंग से स्राव होता हो, वह अपने स्राव के कारण अशुद्ध है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 “इस्राएल वंशजों को यह आदेश दो, ‘यदि किसी व्यक्ति की देह से कोई स्राव हो रहा हो, वह स्राव अशुद्ध है. अध्याय देखें |