लैव्यव्यवस्था 15:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 जिस वस्त्र अथवा चर्मवस्तु पर वीर्य गिरता है, वह जल से धोई जाएगी। वह सन्ध्या तक अशुद्ध रहेगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 यदि वीर्य किसी वस्त्र या चमड़े पर गिरे तो वह वस्त्र या चमड़ा पानी में धोना चाहिए। यह सन्ध्या तक अशुद्ध रहेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 और जिस किसी वस्त्र वा चमड़े पर वह वीर्य्य पड़े वह जल से धोया जाए, और सांझ तक अशुद्ध रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 और जिस किसी वस्त्र या चमड़े पर वह वीर्य पड़े वह जल से धोया जाए, और साँझ तक अशुद्ध रहे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 जिस किसी वस्त्र या चमड़े की वस्तु पर वह वीर्य पड़े, वह जल से धोया जाए, और साँझ तक अशुद्ध रहे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 जहां तक वस्त्र अथवा चर्मवस्त्र का संबंध है, जिस पर वीर्य गिरा हुआ हो, उस वस्त्र को जल से धो डाला जाए तथा वह शाम तक अशुद्ध रहेगा. अध्याय देखें |