लैव्यव्यवस्था 14:45 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)45 वह घर को गिरा देगा। वह उसके पत्थर, बल्लियां और घर का सब गारा उठाकर नगर के बाहर अशुद्ध स्थान में फेंक देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल45 उस व्यक्ति को वह घर गिरा देना चाहिए। उन्हें सारे पत्थर, लेप तथा अन्य लकड़ी के टुकड़ों को नगर से बाहर अशुद्ध स्थान पर ले जाना चाहिए अध्याय देखेंHindi Holy Bible45 और वह सब गारे समेत पत्थर, लकड़ी और घर को खुदवाकर गिरा दे; और उन सब वस्तुओं को उठवाकर नगर से बाहर किसी अशुद्ध स्थान पर फिंकवा दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)45 और वह सब गारे समेत पत्थर, लकड़ी और घर को खुदवाकर गिरा दे; और उन सब वस्तुओं को उठवाकर नगर से बाहर किसी अशुद्ध स्थान पर फिंकवा दे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल45 वह उस घर को पत्थर, लकड़ी, और उसके सब गारे सहित गिरा दे, और उन सब वस्तुओं को लेकर नगर से बाहर किसी अशुद्ध स्थान पर फेंक दे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल45 इसलिये उस आवास को ढाह दिया जाए, वह उसके पत्थर, लकड़ी और संपूर्ण पलस्तर को नगर के बाहर अशुद्ध स्थान पर ले जाए. अध्याय देखें |