Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 13:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 ‘यदि कोई मनुष्‍य कुष्‍ठ जैसे रोग से पीड़ित है तो वह पुरोहित के पास लाया जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 “यदि व्यक्ति को भयानक चर्मरोग हुआ हो तो उसे याजक के पास लाया जाना चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 यदि कोढ़ की सी व्याधि किसी मनुष्य के हो, तो वह याजक के पास पहुंचाया जाए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 “यदि कोढ़ की सी व्याधि किसी मनुष्य के हो, तो वह याजक के पास पहुँचाया जाए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 “यदि किसी मनुष्य को कोढ़ का रोग हो जाता है, तो वह याजक के पास लाया जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 “यदि कोढ़ का संक्रमण किसी पुरुष पर है, तो उसे पुरोहित के सामने लाया जाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 13:9
3 क्रॉस रेफरेंस  

पुरोहित जाँच करेगा। यदि उसकी त्‍वचा पर सफेद-सी सूजन है, जिसने रोओं को भी सफेद कर दिया है, और सूजन पर चर्महीन मांस दिखाई देता है


‘जब किसी मनुष्‍य के शरीर की त्‍वचा पर सूजन, अथवा पपड़ी या दाग हो, उसकी त्‍वचा पर कुष्‍ठ-रोग के सदृश लक्षण दिखाई दें तो वह पुरोहित हारून अथवा उसके पुरोहित पुत्रों में किसी एक के पास लाया जाएगा।


पुरोहित जांच करेगा। यदि पपड़ी त्‍वचा पर फैल गई है तो पुरोहित उसको अशुद्ध घोषित करेगा। वह कुष्‍ठ जैसा चर्म-रोग है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों