Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 13:48 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

48 सूत अथवा ऊन के ताना-बाना में हों; चमड़े में अथवा चमड़े की बनी किसी वस्‍तु में हों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

48 वह व्याधि चाहे उस सनी वा ऊन के वस्त्र के ताने में हो चाहे बाने में, वा वह व्याधि चमड़े में वा चमड़े की किसी वस्तु में हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

48 वह व्याधि चाहे उस सनी या ऊन के वस्त्र के ताने में हो चाहे बाने में, या वह व्याधि चमड़े में या चमड़े की बनी हुई किसी वस्तु में हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

48 चाहे वह मलमल या ऊन के वस्‍त्र के ताने-बाने में हो, या फिर चमड़े में या चमड़े की बनी किसी वस्तु में हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

48 मलमल अथवा ऊन के ताने-बाने का हो, चमड़ा हो या चमड़े से बनी कोई वस्तु हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 13:48
8 क्रॉस रेफरेंस  

जब कुष्‍ठ-रोग जैसे दाग वस्‍त्र में हों, चाहे वह ऊनी या सूती हो;


तब यदि दाग वस्‍त्र में, चाहे ताना-बाना में, चमड़े में अथवा चमड़े की बनी किसी वस्‍तु में हरा या लाल दिखाई दे तो यह कुष्‍ठ-रोग जैसा दाग है और उसे पुरोहित को दिखाना होगा।


वह सातवें दिन दाग की पुन: जांच करेगा। यदि दाग वस्‍त्र, ताना-बाना, चमड़े या चमड़े की किसी वस्‍तु में फैल गया है, तो यह गलित कुष्‍ठ-रोग जैसा दाग है। वह वस्‍तु अशुद्ध है।


वह दाग-वाले वस्‍त्र को, चाहे वह ऊनी अथवा सूती हो, चाहे उसके ताना-बाना में दाग हो, अथवा चमड़े की कोई वस्‍तु में हो, इन सब को जला देगा, क्‍योंकि यह गलित कुष्‍ठ-रोग जैसा दाग है; प्रत्‍येक वस्‍तु आग में जलाई जाएगी।


‘यदि पुरोहित जांच करके देखता है कि दाग वस्‍त्र, ताना-बाना, अथवा चमड़े की किसी वस्‍तु में नहीं फैला है


‘सावधान! ऐसा न हो कि तू अपने प्रभु परमेश्‍वर की आज्ञाओं, न्‍याय-सिद्धान्‍तों और संविधियों को भूल जाए, जिनका आदेश आज मैं तुझे दे रहा हूँ और तू उनका पालन न करे।


कुछ लोगों को आग में से निकाल कर उनकी रक्षा करें। किंतु कुछ लोगों पर दया करते समय आप सतर्क रहें और विषय-वासना से दूषित उनके वस्‍त्र से भी घृणा करें।


सरदीस नगर में तुम्‍हारे यहाँ कुछ ऐसे व्यक्‍ति भी हैं, जिन्‍होंने अपने वस्‍त्रों को दूषित नहीं किया है। वे उजले वस्‍त्र पहन कर मेरे साथ टहलेंगे, क्‍योंकि वे इसके योग्‍य हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों