Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 13:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 यदि उसके शरीर की त्‍वचा का दाग सफेद है और त्‍वचा के भीतर गहरा नहीं दिखाई देता है, तथा उस भाग के रोएं सफेद नहीं हुए हैं तो पुरोहित रोगग्रस्‍त व्यक्‍ति को सात दिन तक बन्‍द रखेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 “कभी कभी किसी व्यक्ति के चर्म पर कोई सफेद दाग हो जाता है किन्तु दाग चर्म से गहरा नहीं मालूम होता। यदि वह सत्य हो तो याजक उस व्यक्ति को सात दिन के लिए अन्य लोगों से अलग करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और यदि वह फूल उसके चर्म में उजला तो हो, परन्तु चर्म से गहरा न देख पड़े, और न वहां के रोएं उजले हो गए हों, तो याजक उन को सात दिन तक बन्दकर रखे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 पर यदि वह दाग उसके चर्म में उजला तो हो, परन्तु चर्म से गहरा न देख पड़े, और न वहाँ के रोएँ उजले हो गए हों, तो याजक उसको सात दिन तक बन्द कर रखे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 परंतु यदि वह दाग उसकी त्वचा पर सफ़ेद तो हो, पर त्वचा से गहरा दिखाई न दे, और न वहाँ के रोएँ सफ़ेद हुए हों, तो याजक उस रोगी व्यक्‍ति को सात दिन तक अलग रखे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 यदि त्वचा पर का धब्बा सफेद तो है, किंतु संक्रमण त्वचा से गहरा मालूम नहीं होता है, और इस स्थान के रोएं भी सफेद नहीं हुए हैं, तो पुरोहित उस संक्रमित व्यक्ति को सात दिन के लिए अलग रखे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 13:4
14 क्रॉस रेफरेंस  

किन्‍तु लेवी कुल के संबंध में मेरा यह कथन है: जब इस्राएली राष्‍ट्र मुझे छोड़ कर अन्‍य देवताओं के पीछे भटक गया था, तब उसके साथ लेवी कुल के पुरोहित भी मुझसे दूर भटक गए थे। निस्‍सन्‍देह वे अपने अधर्म का दण्‍ड भोगेंगे।


तो यह उसके शरीर की त्‍वचा पर पुराना कुष्‍ठ जैसा रोग है। पुरोहित उस व्यक्‍ति को अशुद्ध घोषित करेगा। वह उसे बन्‍द नहीं रखेगा; क्‍योंकि वह अशुद्ध है।


तो पुरोहित उसकी जांच करेगा। यदि दाग के स्‍थान के रोएं सफेद हो गए हैं, वह त्‍वचा के भीतर गहरा दिखाई देता है तो यह कुष्‍ठ जैसा रोग है; और ज्‍वलन के घाव में फूटा है। पुरोहित उस व्यक्‍ति को अशुद्ध घोषित करेगा। यह कुष्‍ठ जैसा रोग है।


किन्‍तु यदि पुरोहित उसकी जांच करके देखता है कि दाग के स्‍थान के रोएं सफेद नहीं हैं, और दाग त्‍वचा के भीतर गहरा नहीं है, वरन् हल्‍का है तो पुरोहित उस व्यक्‍ति को सात दिन तक बन्‍द रखेगा।


पुरोहित उसकी त्‍वचा के रोगग्रस्‍त भाग की जांच करेगा। यदि रोगग्रस्‍त भाग के रोएं सफेद हो गए हैं और रोग त्‍वचा के भीतर गहरा दिखाई देता है तो यह कुष्‍ठ-जैसा चर्म-रोग होगा। जब पुरोहित जांच कर चुकेगा तब उसे अशुद्ध घोषित करेगा।


यदि पुरोहित खाज-रोग की जांच करके देखता है कि वह त्‍वचा के भीतर गहरी नहीं है, उस पर काले बाल भी नहीं हैं तो पुरोहित खाज के रोगी को सात दिन बन्‍द रखेगा।


पुरोहित सातवें दिन उसकी जांच करेगा। यदि उसकी दृष्‍टि में रोग ज्‍यों का त्‍यों है, त्‍वचा पर नहीं फैला है तो पुरोहित उसको सात दिन तक और बन्‍द रखेगा।


पुरोहित दाग की जांच करेगा। वह दाग वाली वस्‍तु को सात दिन तक बन्‍द रखेगा।


तो पुरोहित घर के बाहर निकलकर घर के द्वार पर आएगा, और घर को सात दिन के लिए बन्‍द कर देगा।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘यदि उसके पिता ने उसके मुख पर थूक दिया हो, तो क्‍या उसको सात दिन तक अपना मुंह नहीं छिपाना चाहिए? वह सात दिन तक पड़ाव के बाहर बन्‍द रहेगी। उसके बाद वह पड़ाव के भीतर आ सकेगी।’


अत: मिर्याम सात दिन तक पड़ाव के बाहर बन्‍द रही। जब तक वह पड़ाव के भीतर पुन: न आ गई तब तक लोगों ने प्रस्‍थान नहीं किया।


इसलिए समय से पूर्व, प्रभु के आने तक, आप किसी बात का न्‍याय मत कीजिए। वही अन्‍धकार में छिपी हुई बातों को प्रकाश में लायेंगे और मनुष्‍यों के हृदय के गुप्‍त अभिप्राय प्रकट करेंगे। उस समय हर एक को परमेश्‍वर की ओर से यथायोग्‍य श्रेय दिया जायेगा।


तो तू पूछताछ करना, जांच-पड़ताल करना और सावधानी से प्रश्‍न करना। यदि यह बात सच और पक्‍की हो कि तेरे मध्‍य में ऐसा घृणित कार्य किया गया है,


कुछ लोगों के पाप न्‍यायिक जाँच से पहले ही प्रकट होते हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों