Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 13:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 पुरोहित जाँच करेगा। यदि उसकी त्‍वचा पर सफेद-सी सूजन है, जिसने रोओं को भी सफेद कर दिया है, और सूजन पर चर्महीन मांस दिखाई देता है

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 याजक को उस व्यक्ति की जाँच करके देखना चाहिए। यदि चर्म पर सफेद दाग हो और उसमे सूजन हो, उस स्थान के बाल सफेद हो गए हों और यदि वहाँ घाव कच्चा हो

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 और याजक उसको देखे, और यदि वह सूजन उसके चर्म में उजली हो, और उसके कारण रोएं भी उजले हो गए हों, और उस सूजन में बिना चर्म का मांस हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 और याजक उसको देखे, और यदि वह सूजन उसके चर्म में उजली हो, और उसके कारण रोएँ भी उजले हो गए हों, और उस सूजन में बिना चर्म का मांस हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

10 याजक उसे जाँचे, और यदि उसकी त्वचा पर सफ़ेद सूजन हो, जिसके कारण रोएँ भी सफ़ेद हो गए हों, और उस सूजन में खुला घाव हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 पुरोहित उसका निरीक्षण करे. यदि उसकी त्वचा में सफेद रंग की सूजन है और उसके उस स्थान के रोएं भी सफेद हो गए हैं तथा सूजन में खुला घाव है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 13:10
12 क्रॉस रेफरेंस  

किन्‍तु नामान का कुष्‍ठ-रोग तुझे और तेरे वंशजों को सदा लगा रहेगा।’ गेहजी उसी क्षण बर्फ के समान सफेद कोढ़ी हो गया। वह एलीशा के सम्‍मुख से बाहर चला गया।


जो मनुष्‍य शिक्षा से प्रेम करता है, वह ज्ञान-प्रिय भी होता है; पर जो डांट-फटकार से घृणा करता है, वह पशु के समान नासमझ है।


तो यह उसके शरीर की त्‍वचा पर पुराना कुष्‍ठ जैसा रोग है। पुरोहित उस व्यक्‍ति को अशुद्ध घोषित करेगा। वह उसे बन्‍द नहीं रखेगा; क्‍योंकि वह अशुद्ध है।


‘अथवा, यदि किसी व्यक्‍ति की त्‍वचा पर जलने का घाव है, और इस घाव का चर्महीन मांस लाली लिए हुए सफेद अथवा केवल सफेद दाग हो जाता है,


‘यदि कोई मनुष्‍य कुष्‍ठ जैसे रोग से पीड़ित है तो वह पुरोहित के पास लाया जाएगा।


जो व्यक्‍ति कचहरी में सच्‍चाई से न्‍याय करता है, उससे तुम घृणा करते हो; और जो सच बोलता है, उससे नफरत।


संसार तुम से बैर नहीं कर सकता; किन्‍तु वह मुझ से बैर करता है, क्‍योंकि मैं उसके विषय में यह साक्षी देता हूँ कि उसके काम बुरे हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों