लैव्यव्यवस्था 11:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 ‘तुम जल-जन्तुओं में से इन जल-जन्तुओं को खा सकते हो : प्रत्येक पंखवाला और चोईवाला जल-जन्तु चाहे वह समुद्र में हो, अथवा नदी में, तुम खा सकते हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 “यदि कोई जानवर समुद्र या नदी में रहता है और उसके पंख और परतें हैं तो तुम उस जानवर को खा सकते हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 फिर जितने जलजन्तु हैं उन में से तुम इन्हें खा सकते हों, अर्थात समुद्र वा नदियों के जलजन्तुओं में से जितनों के पंख और चोंयेटे होते हैं उन्हें खा सकते हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 “फिर जितने जलजन्तु हैं उनमें से तुम इन्हें खा सकते हो, अर्थात् समुद्र या नदियों के जलजन्तुओं में से जितनों के पंख और चोंयेटे होते हैं उन्हें खा सकते हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 “जल-जंतुओं में से तुम इन सब को खा सकते हो, अर्थात् समुद्र या नदियों के जल-जंतुओं में से जितनों के पंख और शल्क हों, उन्हें तुम खा सकते हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 “ ‘तुम इन जलचरों को खा सकते हो: समुद्र अथवा नदियों के वे सारे जलचर जिनके पक्ष और शल्क हैं, तुम उनको खा सकते हो. अध्याय देखें |