Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 11:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 ‘तुम जल-जन्‍तुओं में से इन जल-जन्‍तुओं को खा सकते हो : प्रत्‍येक पंखवाला और चोईवाला जल-जन्‍तु चाहे वह समुद्र में हो, अथवा नदी में, तुम खा सकते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 “यदि कोई जानवर समुद्र या नदी में रहता है और उसके पंख और परतें हैं तो तुम उस जानवर को खा सकते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 फिर जितने जलजन्तु हैं उन में से तुम इन्हें खा सकते हों, अर्थात समुद्र वा नदियों के जलजन्तुओं में से जितनों के पंख और चोंयेटे होते हैं उन्हें खा सकते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 “फिर जितने जलजन्तु हैं उनमें से तुम इन्हें खा सकते हो, अर्थात् समुद्र या नदियों के जलजन्तुओं में से जितनों के पंख और चोंयेटे होते हैं उन्हें खा सकते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 “जल-जंतुओं में से तुम इन सब को खा सकते हो, अर्थात् समुद्र या नदियों के जल-जंतुओं में से जितनों के पंख और शल्क हों, उन्हें तुम खा सकते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 “ ‘तुम इन जलचरों को खा सकते हो: समुद्र अथवा नदियों के वे सारे जलचर जिनके पक्ष और शल्क हैं, तुम उनको खा सकते हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 11:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

और ऐसे मनुष्‍य से कोई कह सकता है, “तुम विश्‍वास करते हो, किन्‍तु मैं उसके अनुसार आचरण करता हूँ। मुझे अपना विश्‍वास दिखाओ जिस पर तुम नहीं चलते और मैं अपने आचरण द्वारा तुम्‍हें अपने विश्‍वास का प्रमाण दूँगा।”


यदि हम येशु मसीह से संयुक्‍त हैं, तो न तो खतने का कोई महत्व है और न उसके अभाव का। महत्‍व विश्‍वास का है, जो प्रेम द्वारा क्रियाशील होता है।


मैं यहूदियों तथा यूनानियों, दोनों के सम्‍मुख स्‍पष्‍ट साक्षी देता रहा कि वे पश्‍चात्ताप कर परमेश्‍वर की ओर अभिमुख हो जाएं और हमारे प्रभु येशु में विश्‍वास करें।


तुम इनके माँस को नहीं खाना। इनकी लोथ को स्‍पर्श भी मत करना। ये तुम्‍हारे लिए अशुद्ध हैं।


परन्‍तु झुण्‍ड-के-झुण्‍ड रहने वाले जल-जन्‍तुओं तथा अन्‍य जलचर प्राणियों में बिना पंख और चोईवाले जीव-जन्‍तु जो समुद्र तथा नदियों में हैं, वे तुम्‍हारे लिए अखाद्य हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों