लैव्यव्यवस्था 11:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 किन्तु वे सब पंखवाले कीड़े जिनके चार पैर हैं, तुम्हारे लिए अखाद्य हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल23 “किन्तु अन्य सभी वे कीट पतंगे जिनके पंख हैं और जो रेंग भी सकते हैं, तुम्हारे लिए घिनौने प्राणी हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 परन्तु और सब रेंगने वाले पंख वाले जो चार पांव वाले होते हैं वे तुम्हारे लिये अशुद्ध हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 परन्तु और सब रेंगनेवाले पंखवाले कीड़े जो चार पाँववाले होते हैं वे तुम्हारे लिये अशुद्ध हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल23 परंतु पंखवाले अन्य सब कीड़े जिनके चार पैर होते हैं, वे तुम्हारे लिए घृणित हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल23 किंतु सभी प्रकार के उड़ते हुए कीड़े, जो चार पैरों पर चलते हैं, वे तुम्हारे लिए घृणित हैं. अध्याय देखें |