Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 11:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 फिर भी पंखवाले और चार पैरों पर चलनेवाले कीड़ों में से उनको खा सकते हो, जिनके पैरों के ऊपर ऐसी मुड़ी हुई जांघ होती है, जिसके बल पर वे भूमि पर कूदते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 किन्तु यदि पतंगों के पंख हैं और वह रेंग कर चलता भी हो तथा उसके पैरों के ऊपर टांगों में ऐसे जोड़ हैं कि वह उछल सके तो तुम उन पतंगों को खा सकते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 पर रेंगने वाले और पंख वाले जो चार पांवों के बल चलते हैं, जिनके भूमि पर कूदने फांदने को टांगे होती हैं उन को तो खा सकते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 पर रेंगनेवाले और पंखवाले जो चार पाँवों के बल चलते हैं, जिनके भूमि पर कूदने फाँदने को टाँगें होती हैं उनको तो खा सकते हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

21 परंतु तुम पंखवाले कीड़ों में से जो चार पैरों के बल चलते हैं केवल उन्हीं को खा सकते हो, जिनके भूमि पर कूदने फाँदने के लिए पैर और टाँगें होती हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 फिर भी वे उड़ते हुए कीड़े, जो अपने चारों पैरों पर चलते हैं, तथा जिनके पैरों के ऊपर एक मुड़ी हुई टांग होती है, जिसके बल पर वे भूमि पर कूदते हैं, उनको तुम खा सकते हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 11:21
4 क्रॉस रेफरेंस  

‘इस्राएली समाज से कहो : तुम पृथ्‍वी के समस्‍त जीवित पशुओं में से इन पशुओं को खा सकते हो।


‘सब पंखवाले और चार पैरों पर चलने वाले कीड़े तुम्‍हारे लिए अखाद्य हैं।


तुम उनमें से इनको खा सकते हो : सब प्रकार की टिड्डियाँ, सब प्रकार के पतंगे, सब प्रकार के झींगुर और सब प्रकार के टिड्डे।


उस में सब प्रकार के चौपाये, पृथ्‍वी पर रेंगने वाले जीव-जन्‍तु और आकाश के पक्षी हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों