Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 11:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 ‘इस्राएली समाज से कहो : तुम पृथ्‍वी के समस्‍त जीवित पशुओं में से इन पशुओं को खा सकते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 “इस्राएल के लोगों से कहो: ये जानवर हैं जिन्हें तुम खा सकते हो:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 इस्त्राएलियों से कहो, कि जितने पशु पृथ्वी पर हैं उन सभों में से तुम इन जीवधारियों का मांस खा सकते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 “इस्राएलियों से कहो : जितने पशु पृथ्वी पर हैं उन सभों में से तुम इन जीवधारियों का मांस खा सकते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 “इस्राएलियों से कहो : पृथ्वी पर जितने पशु हैं उन सब में से तुम इन पशुओं का मांस खा सकते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 “इस्राएल की प्रजा को यह आदेश दो, ‘पृथ्वी पर के सारे पशुओं में से

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 11:2
22 क्रॉस रेफरेंस  

तब मैंने कहा, ‘यह क्‍या, स्‍वामी-प्रभु! देख, मैंने निषिद्ध भोजन खाकर कभी स्‍वयं को अशुद्ध नहीं किया। बचपन से अब तक मैंने किसी मरे हुए पशु अथवा जंगली जानवरों द्वारा मारे गए पशु का मांस नहीं खाया। मैंने व्‍यवस्‍था द्वारा निषिद्ध मांस अपने मुंह में कभी नहीं डाला।’


किन्‍तु दानिएल ने अपने हृदय में यह निश्‍चय किया कि वह राजा का न तो भोजन खाएगा और न शराब पीएगा जो राजा पीता है; और यों अपने को अशुद्ध नहीं करेगा। इसलिए उसने मुख्‍य खोजा अशपनज से निवेदन किया, “आप मुझे महाराज के आदेश से मुक्‍त रखें जिससे मैं अशुद्ध न होऊं।”


प्रभु मूसा और हारून से बोला,


वे तुम्‍हारे लिए अखाद्य ही रहेंगे। तुम उनका माँस नहीं खाना और उनकी लोथ से घृणा करना।


‘तुम इन पक्षियों को अखाद्य मानना : इनको मत खाना। ये तुम्‍हारे लिए अखाद्य ही हैं : गरुड़, हड़फोड़, कुरर,


फिर भी पंखवाले और चार पैरों पर चलनेवाले कीड़ों में से उनको खा सकते हो, जिनके पैरों के ऊपर ऐसी मुड़ी हुई जांघ होती है, जिसके बल पर वे भूमि पर कूदते हैं।


‘भूमि पर रेंगने वाले जन्‍तुओं में से ये जन्‍तु तुम्‍हारे लिए अशुद्ध हैं : नेवला, चूहा, सब प्रकार की गोह,


पशुओं में से सब चिरे और फटे खुरवाले तथा पागुर करने वाले पशुओं को तुम खा सकते हो।


उसके समस्‍त खाद्य पदार्थ, जिनमें जल प्रयुक्‍त किया जाता है, अशुद्ध हो जाएँगे। ये सब पेय पदार्थ, जो ऐसे पात्र में पीए जाते हैं, अशुद्ध हो जाएँगे।


‘जिन पशुओं को तुम खा सकते हो, उनमें से यदि कोई पशु मर जाता है तो उसकी लोथ का स्‍पर्श करने वाला व्यक्‍ति सन्‍ध्‍या तक अशुद्ध रहेगा।


फिर भी तुम पागुर करने वाले अथवा फटे खुरवाले पशुओं में से इन पशुओं को नहीं खाना। ऊंट : वह पागुर तो करता है परन्‍तु उसके खुर चिरे हुए नहीं होते। अत: वह तुम्‍हारे लिए अशुद्ध है।


‘तुम जल-जन्‍तुओं में से इन जल-जन्‍तुओं को खा सकते हो : प्रत्‍येक पंखवाला और चोईवाला जल-जन्‍तु चाहे वह समुद्र में हो, अथवा नदी में, तुम खा सकते हो।


जो मुँह में जाता है, वह मनुष्‍य को अशुद्ध नहीं करता; बल्‍कि जो मुँह से बाहर निकलता है, वही मनुष्‍य को अशुद्ध करता है।”


नाना प्रकार के अनोखे सिद्धान्‍तों के फेर में नहीं पड़ें। उत्तम यह है कि हमारा मन भोजन से नहीं, बल्‍कि परमेश्‍वर की कृपा से बल प्राप्‍त करे। भोजन-सम्‍बन्‍धी निषेध-विधियों का पालन करने वालों को इन से लाभ नहीं हुआ।


वे बाह्य नियम हैं जो खान-पान एवं नाना प्रकार की शुद्धीकरण-विधियों से सम्‍बन्‍ध रखते हैं और पुनर्निर्माण के युग के आगमन तक ही लागू हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों